टहरौली ( झांसी ) स्थानीय संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय बमनुवां टहरौली में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 2023 वर्षीय सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ मुख्यातिथि सुदर्शन वर्मा शाखा प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक शाखा टहरौली ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर तिलक,माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हरिपति सहाय कौशिक प्रधानाचार्य ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष उपाध्याय प्रतिनिधि अध्यक्ष साधन सहकारी समिति टहरौली एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।सारस्वत् अतिथि के रूप में योगेश त्रिपाठी अजनेरी एवं गोविन्द प्रतीक कवि उपस्थित रहे।
स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत ,राष्ट्रीय सेवा योजना गीत,लक्ष्य गीत प्रस्तुत किये गए।सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी रविकान्त पिपरैया ने राष्ट्रीय सेवा योजना की रूप रेखा प्रस्तुत की । मुख्यातिथि ने अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को सभी स्वयं सेवकों से जन-जन तक पहुचाने की अपील की ।विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इसकी विशेष आवश्यकता है।सारस्वत अतिथि गोविन्द जी ने कहा कि स्वयं सेवकों को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि उत्साही एवं आशावादी व्यक्ति ही उन्नति कर सकता है।
योगेश अजनेरी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के संकल्प समाज की दशा एवं दिशा बदलने के लिए महत्वपूर्ण होते है इससे कोई भी व्यक्ति प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।अपने अध्यक्षीय भाषण में कौशिक जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के “मैं नहीं तू” का सिद्धांत अपने आप में क्रियान्वित करना चाहिए तभी इसके उद्देश्यों की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन बृजकिशोर तिवारी ने किया।कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ मिथलेश मकडारिया, उमेश कुमार द्विवेदी, आशुतोष चतुर्वेदी, आशीष रिछारिया, ब्रजेश कुमार,रविन्द्र शेखर चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।