झांसी।विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बुंदेलखंड महाविद्यालय में खेले जा रहे विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 के द्वितीय दिवस में पहले मैच के मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार जिलाधिकारी एवं राजेश एस एसएसपी झांसी रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैटिंग व और एसएसपी राजेश एस ने बोलिंग की। पहला मैच बड़ागांव और बंगरा ब्लॉक के मध्य हुआ।
जिसमें बड़ागांव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी क़ा फैसला किया। बडग़ांव ने पहले खेलते हुए 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें इस्लाम नबी ने 28 रनों का योगदान दिया और अनिल बबेले ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
बंगरा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
बंगरा की ओर से राजू यादव ने 22 रन और रोहित सेन नाबाद 27 रन बनाए। रवि टांकोरी ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिएअनिल बबेले मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच गुरसराय और बामोर के मध्य हुआ टॉस गुरसराँय ने जीतकर के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।गुरसराय ने पहले खेलते हुए18.2 ओवर में 110 रन बनाए गुरसराँय की ओर से शीलेन्द्र ने 45 बॉल में 38 रन बनाये। नीरज राठौर ने 3और विपिन व्यास ने 2 विकेट लिए।
बामोर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।इस मैच में मैन ऑफ द मैच विपिन व्यास रहे,उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट और 20 रन बनाए।
इस मैच के अतिथि बुन्देलखण्ड कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्य़क्ष जितेंद्र दीक्षित बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्य़क्ष म्रतुन्जय सिंह एवं महामंत्री देवेश शर्मा रहे।
निर्णायक की भूमिका पौरुष राजपूत और शिव तोमर ने निभाई।
उक्त अवसर पर गुलजारी लाल निरंजन,भारत भूषण राय ,विवेक एकेडमी अध्य़क्ष अवधेश निरंजन,आनंदमोहन मिश्रा,संजय मिश्रा,नारायण राजपूत,रवि यादव,प्रशांत प्रजापति,मनोज यादव,डॉ देवेंद्र यादव,,ध्रुव पुरोहित,राजा श्रीवास्तव,जितेंद्र कुशवाहा,गुलाब ठाकुर, राजेश नागर,राजेंद्र वर्मा,प्रमेन्द्र शर्मा,राकेश साहू,रम्मू यादव,छोटू पटेल पिपरा उपस्थित रहे।
उक्त क़ा संचालन रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल ऐकडमी के सचिव राजेश पटेल ने व्यक्त किया।