झाँसी।वीरागंना झलकारी इण्टर कॉलेज खुशीपुरा, झाँसी में प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2022 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मैडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हाजी हबीब बख्श (पूर्व मुख्य लेखाधिकारी सचिवालय लखनऊ उ.प्र.) एवं एस० पी० आई० कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता महेश पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरांगना झलकारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह चौहान ने की।
शिक्षाविद सुदर्शन शिवहरे, बुन्देखण्ड प्रेस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, ऊदलसिंह मेमो० पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, एच० एन० मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर० के० खत्री, गौरव चौहान, एच० एन० मेमोरियल महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजपाल सिंह गौर, वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश नागिल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्या धनकुमारी गुरूंग ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गण मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया तदुपरांत अतिथिओं ने 75 बच्चों को सम्मानित किया एवं उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया। अन्त में प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।