वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर छात्र/छात्राओं एवं प्रशिक्षार्थियों को डॉ.संदीप सरावगी ने किया सम्मानित।
बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा संचालित श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर झांसी के तत्वाधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी व विशिष्ट अतिथि प्रभात सक्सैना,अतुल शर्मा,गजानंद खानवलकर,जगदीश कौशल,प्रमोद सिकोरिया ने सर्वप्रथम श्री कृष्ण गणेश खानवलकर श्र्द्धेय अन्ना जी व वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी का स्वागत किया।एंव व्यापारी नेता संजय पटवारी व मंच पर बैठे सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. संदीप सरावगी को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। और कहा कि जो नेक कार्य डॉ.संदीप सरावगी कर रहे हैं समाज हित में एक सराहनीय है पहल है इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहता हूं।
श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के छात्र/छात्राओं एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा व्यायाम एवं शौर्य प्रदर्शन करके मनाया गया। छात्र/छात्राओं एवं प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने संस्था के जिम्नेशियम हॉल में छात्र/छात्राओं को सम्मान पत्र एवं प्रशिक्षार्थियों को मोमेंटो भेंट कर शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की बुंदेलखंड की वीरभूमि महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि गहोई वंश मैं जन्म लिया यह मेरा सौभाग्य है। और इस मिट्टी जिसने मुझे अपनाया इस मिट्टी का कर्ज तो अदा नहीं कर सकता लेकिन कुछ ऐसा करना चाहता हूं। जिससे सभी मुझे याद करें।दद्दा ध्यानचंद ने हिटलर जैसे तानाशाह की नींद हराम कर दी। ऐसी भूमि मैं हमारे बच्चे उनके पद चिन्हों पर चल रहे हैं और होनहार बच्चे हमारे बुंदेलखंड और देश का भविष्य है और इन बच्चों की हर संभव मदद के लिए हर पल तत्पर हूं। इस मौके पर गिरजा शंकर तिवारी,ए के हिगवासिया,संजय पटवारी,नाथूलाल मठठा,नारायणदास पटेरिया,देवी सिंह कुशवाहा,संतोष गुप्ता,रमाशंकर शर्मा, मंगल सिंह कुशवाहा,वीरेंद्र तिवारी,सुनील मान रघुवीर शरण रावत,मनोज मिश्रा,सोनू श्रीवास,काजल कुशवाहा,लोकेश कोष्टा,सार्थक कंचन,अमन,शुभम खुशहाली कुशवाहा,बाबूलाल लोहारिया,राम प्रकाश अग्रवाल,मंगल सिंह कुशवाहा,रमाशंकर शर्मा,समीर खान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अरविंद ओझा व सभी का आभार अशोक गुप्ता ने व्यक्त किया।