बेलागंज थाना के द्वारा दो बालू माफिया का सहयोगी गिरफ्तार: पुलिस का टावर लोकेशन बालू माफियाओं को बताता था,
बेलागंज थाने के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार के दिन करीब 10 बजे बेलागंज थाना की पुलिस ने छापामारी के दौरान पुलिस का टावर लोकेशन लेकर बालू माफियाओं तक पहुंचाने वाले गिरोह संजीत कुमार , पिता का नाम रामचंद्र यादव, जो दलेलचक गांव का निवासी है एक और है राजा खान, पिता शमीम खान गांव समसपुर ये दोनो बेलागंज थाना क्षेत्र निवासी है जिसे अब पुलिस ने इस लोकेशन देने वाले दोनो युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
छापेमारी का नेतृत्व बेलागंज ASI दीपक पासवान किया। इसके बारे में बेलागंज थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बालू माफियाओं को पुलिस की टावर लोकेशन की सूचना बताते थे ये निकटवर्ती बेलागंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दलेलचक गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र बताया गया है।उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं तक पुलिस और प्रशासन के बारे में हर पल की जानकारी एकत्रित कर व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से इस गिरोह के बदमाश पहुंचाया करते थे। जिसके कारण माफिया बालू की खेप को दूसरे रूट से बदलकर खपाने भेज दिया करते थे।
पुलिस टीम की गश्ती, छापामारी के अलावा गुजरने के मार्गों की जानकारी गिरोह के लोग इक्कठा कर माफिया तक पहुंचा दिया करते थे। जिसके कारण माफिया की गिरफ्तारी से बच जाते और बालू का अवैध उत्खनन कर उसे खपाने में आसानी हुआ करता था।
बेलागंज थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि एक ट्रैक्टर भी छापेमारी के द्वारा गोवराहा गांव के पास से अवैध बालू के साथ पकड़ाया गया है इस मामले में आगे की करवाई जारी है