शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कस्तूरी मार्केट में महंगाई के विरोध में चौपाल लगायी। चौपाल को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शफीक अहमद मुन्ना, अखलाक मकरानी और राजकुमार फौजी ने संबोधित किया। जिला मीडिया कॉआर्डिनेटर मज़हर अली ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, किसान और जवान के हित में काम किया है और ये सरकार गरीब की बात ही नहीं करती है।
हद तो ये है कि माननीय प्रघानमंत्री महोदय ने अपनी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में गरीब के हित की कोई बात ही नहीं की। उनकी नज़र में देश में न मंहगाई है, ने बेरोज़गारी है और देश बहुत खुशहाल है। इस सरकार के काल में गरीब और गरीब हो गया। सिर्फ और सिर्फ सरकार अपने दो मित्रों के लिए काम कर रही है। अन्त मंे मनोज गुप्ता ने अपने संबोधन में देश के बदतर होते हुए हालात पर अपने उद्बोधन को केन्द्र बिन्दु पर रखते हुए उपस्थित श्रोताओं से पूछा कि आप खुद बताये कि वर्ष 2014 के बाद अब आपका व्यापार कितने प्रतिशत रह गया। सभी ने बताया कि उनका व्यापार अब एक चौथाई रह गया है।
मनोज गुप्ता ने कहा कि अचानक बिना सोचे समझे और अर्थशास्त्रीयों के मना करने के बावजूद भी रात को आठ बजे नोटबंदी लागू कर देना इस सरकार की सबसे खतरनाक निर्णय रहा जिससे देश आज भी उभर नहीं पा रहा। नोटबंदी लागू करते समय कहा गया था कि भ्रष्टाचार खत्म होगा, आंतकवाद खत्म होगा देश में अच्छे दिन आयंेगे। न भ्रष्टाचार खत्म हुआ, न आतंकवाद खत्म हुआ और न देश में अच्छे दिन आये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सिर्फ एक ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रयासरत है और हम भी जगह – जगह चौपाल लगा कर आम जनता को जागृत करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आज भी नहीं जागे तो कल हमारे बच्चे आने वाली पीढ़ी हमको माफ नहीं करेगी। इसलिये ज़रूरी है कि हम मंहगाई के विरोध में आवाज़ बुलन्द करें और इस सरकार को उखाड़ फैंकने में एकजुट होकर आगे बढ़ें।
चौपाल का संचालन ऋषभ साहू ने किया और आभार हज़रत खान ने व्यक्त किया।
इस मौके पर शराफत अली, शानू, राजू, इमरान, फजल, सादिक, अब्दुल, अफसर,बब्लू, सोनू, जाहिद, भूपेन्द्र, जावेद, मुकेश और अनेकों लोग उपस्थित रहे।