“तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ,यही हमारा नारा।
कण कण पर सम्मेदशिखर के हैं अधिकार हमारा।।
• शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की रक्षा हेतू जैन समाज ने किया प्रतिष्ठान बंद
• विशाल वाहन रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
• झारखंड सरकार ने “पवित्र क्षेत्र” को किया था “पर्यटन क्षेत्र” घोषित
• भारत वर्ष की जैन समाज के सामने झुकी केंद्र एवम झारखण्ड सरकार
• तीर्थ क्षेत्र के रूप में ही रहेगी पहचान
झांसी: जैनधर्म की आस्था के परम केन्द्र वर्तमान चौबीसी में २० तीर्थंकरों सहित अनंतानंत मुनिराजों की निर्वाण स्थली झारखंड प्रांत के गिरिडीह जिला में स्थित शाश्वत सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखरजी के पर्वतराज की “पवित्र क्षेत्र” को झारखण्ड सरकार द्वारा “पर्यटन क्षेत्र” घोषित करने के विरोध में भारतवर्षीय जैन समाज द्वारा व्यापार/प्रतिष्ठान बंद के आह्वान पर स्थानीय जैन समाज द्वारा भी व्यापार आदि कार्यों को बंद करते हुए तीर्थ क्षेत्र के रक्षार्थ नारेबाजी करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों पर विशाल वाहन रैली निकालकर अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के “जियो और जीने दो” के संदेश को मानने वाली अहिंसक जैन समाज ने कभी भी किसी सरकार से अपने तीर्थों के विकास हेतू कोई भी सहयोग नहीं लिया।आर्थिक रूप से सक्षम एवम संपन्न जैन समाज देश की आबादी के मुताबिक सबसे अधिक कर प्रदायी (टैक्सपेयर) समाज हैं। हमारी अहिंसक,उदारवादी जीवनशैली को कायरता न समझा जाए,धर्म व तीर्थो की रक्षा हेतू हम अपने प्राणों का भी बलिदान कर देंगे। विशाल वाहन रैली में जैन समाज झांसी के विभिन्न संगठनों ने सहभागिता की।इस मौके पर जैन समाज झांसी के संरक्षक अजित जैन बीड़ी वाले,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैन बिजली,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम, डॉ विनय जैन,प्रमोद वैरायटी,संजय कर्नल, डॉ सचिन (वैधनाथ),कमलेश जैन रोहित गारमेंट्स,अरविन्द कामरेड,मनोनीत सभासद राजेश जैन बीड़ी वाले,प्रभात जैन,नरेश जैन नीटू,मुकेश वीडियो,विवेक नायक,सचिन सर्राफ,सुयोग भण्डारी,आकाश टेंट,संयोग जैन,पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके,अलंकार जैन,मनोज सिंघई, दि.जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अमीष बड़जात्या,नितिन जैन सदर,देवेश जैन केडी,अखिल सोनू,सनी चैनू,गुरुभक्त मिलन से विपिन ओम बिजली,प्रदीप महरौनी,मुकेश हौजरी,मोनू बर्गर,भारत विकास परिषद विवेकानंद से इंजी.विकल्प जैन,सजल चैनू,पारस जैन,अंशुल जैन मेडिकल, गुरुसेवा संघ के डॉ बिपिन जैन,अवधेश सोनू,श्रमण सेवक संघ से अनिल जैन,शुभम जैरी,अनूप सनी,मयंक लाला,मासूम जैन,शुभम टेंट,अविनाश मडवैया,राहुल चाय,अमन मोदी,राहुल सर्राफ,रवि सतभैया,पारस झारनागेट,जैन वीर सेवा दल से राजीव रानू,अखिल पिंटू,अमित छोटू,विवेक भगतजी, आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवम् आभार गौरव जैन नीम ने व्यक्त किया।