झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला। शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। बीएसए नीलम यादव ने बिन्दुवार समस्याओं से अवगत होते हुए उनके निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों का अर्जित, उपार्जित, सीसीएल व चिकित्सीय अवकाश सेवा पुस्तिका के अनुसार अपलोड नहीं है। शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी सेवकों की भांति शिक्षकों की जीपीएफ पासबुक बनाई जानी है। लेकिन बार-बार मांग के बावजूद कुछ ही शिक्षकों की जीपीएफ पासबुक बनाई गई है। इसमें खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर संगठन ने नाराज़गी का इज़हार किया।
वहीं डीबीटी फीडिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविदा पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर की संख्या आवश्यकतानुरूप बढ़ाकर फीडिंग का कार्य किया जाना चाहिए। वहीं निरीक्षण के दौरान एमडीएम में कमी मिलने की स्थिति में प्रधानाध्यापकों पर एकतरफा कार्रवाई का भी संगठन ने विरोध किया।
अवगत कराया के एमडीएम के लिए ग्राम प्रधान / सभासद का उत्तरदायित्व निर्धारित है। इसमें प्रधानाध्यापक की भूमिका कमी की स्थिति में इनसे सम्पर्क स्थापित कर कमी को उनके संज्ञान में लाने तक है। ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापकों पर इस सम्बन्ध में अनुचित कार्रवाई का भी विरोध किया। इस दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, मन्त्री चौधरी धर्मेन्द्र सिंह, प्रवक्ता अब्दुल नोमान, संयुक्त मन्त्री शिवकुमार पाराशर, मृत्युंजय सिंह, आनंद मोहन मिश्रा,डॉ. अनिरुद्ध रावत, डॉ. बृजेश दीक्षित, उमेश बबेले, उमाशंकर शर्मा,प्रवीण यादव, रामराजा शिवहरे, अभिषेक रावत, भारत भूषण राय आदि मौजूद रहे।
नवगत एडी बेसिक का किया स्वागत
झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा नवगत एडी बेसिक का स्वागत किया गया। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ल से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। एडी बेसिक ने शिक्षकों के हित को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समस्याओं के निस्तारण में सदैव तत्परता से कार्य करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समय से निस्तारण अधिकारी का कर्त्तव्य है। वहीं विद्यालयी स्तर पर शासन की मंशानुरूप किए जा रहे कार्यकलापों पर भी चर्चा की।