शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई कौर कमेटी की मीटिंग में जानिए क्या लिए गये अहम फैसले

नई टीम के गठन और शताब्दी मनाने हेतु सःपरमजीत सिंह सरना को दिये अखतियार

नई दिल्ली:-शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई की कौर कमेटी की मीटिंग गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब स्थित पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मित से दिल्ली इकाई अध्यक्ष सः परमजीत सिंह सरना को नई टीम के गठन और जस्सा सिंह रामगढ़िया की शताब्दी सम्बिन्धित सभी फैसले लेने का अख्तियार सौंप दिया। वह जो भी फैसले लेंगे सभी सदस्यों को मान्य होंगे। मीटिंग में वरिष्ठ अकाली नेता जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल, तेजवंत सिंह, जतिन्दर सिंह साहनी, रणजीत कौर, सुखविन्दर सिंह बब्बर, तेजिन्दर सिंह गोपा, जतिन्दर सिंह सोनू, रमनदीप सिंह सोनू, गुरमिन्दर सिंह मठारु, तेजपाल सिंह, प्रभजीत सिंह गुलाटी, मनजीत सिंह सरना, सुखदेव सिंह रयात, सुरजीत सिंह विलखु मौजूद रहे।

सः कुलदीप सिंह भोगल ने बताया कि सः परमजीत सिंह सरना की अध्यक्षता में सभी सदस्यांे ने एकमत होकर फैसला लिया और सभी फैसले लेने का अधिकार सः सरना को सौंप दिया क्योंकि सभी को विश्वास है वह जो भी फैसले लेंगे पार्टी और पंथ के हित में लेंगे। उन्होंने बताया कि शिरोमणी अकाली दल और शिरोमणी कमेटी द्वारा दिल्ली फतेह करने वाले महान सिख जरनैल सः जस्सा सिंह रामगढ़िया की तीसरी जन्म शताब्दी मनाने हेतु कई कार्यक्रम रखे हैं जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। 16 अप्रैल को गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से सुबह नगर कीर्तन आरंभ होगा जो देर शाम हरि नगर खेल परिसर पहुंच कर समाप्त होगा। 17 तारीख शाम इसी सथल पर कीर्तन समागम होगा। 18 तारीख शाम को गतका के कार्यक्रम होंगे। 20 तारीख को नगर कीर्तन पंजाब के लिए रवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *