झांसी। सरकार से सरकारी कर्मियों ने पुरानी पेन्शन बहाली की मांग की है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर देशभर में शिक्षक-कर्मचारी ओपीएस बहाली के लिए आन्दोलनरत हैं। जनपद मुख्यालय पर हज़ारों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्रित हुए। शिक्षा भवन परिसर में पुरानी पेन्शन योजना को संवैधानिक अधिकार बताते हुए इसे बहाल करने की मांग की गई। एनपीएस को धता बताते हुए लाखों कर्मचारियों के साथ सरकार का धोखा बताया। बाज़ार आधारित लुटाई को अच्छा बताने वाले माननीय स्वयं इस अच्छाई को ग्रहण नहीं करते, जबकि उनके पास जीविकोपार्जन के तमाम साधन होते हैं। लेकिन शिक्षक-कर्मचारी का पूरा जीवन सरकारी सेवा में निकल जाने के बावजूद बुढ़ापे में उसे एनपीएस का झुनझुना थमाकर ठगी की जा रही है। यह न्यायसंगत नहीं है। देशभर में लाखों लोगों के साथ एनपीएस रूपी धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तदोपरान्त “शौक नहीं मजबूरी है, पुरानी पेन्शन ज़रूरी है” के नारे के साथ हुजूम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। धरना-प्रदर्शन पुरानी पेन्शन समेत शिक्षामित्र, अनुदेशक के नियमतीकरण, सातवें वेतनमान के पूर्ण क्रियान्वन, नई शिक्षा नीति के शिक्षक विरोधी प्रावधानों को लेकर रहा। चार सूत्रीय मांगों को लेकर हुजूम शिक्षा भवन परिसर से ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां नारेबाज़ी के बीच अपना आक्रोश प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान यूपीपीएसएस के प्रान्तीय उपाध्यक्ष / ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, महामन्त्री चौधरी धर्मेन्द्र सिंह, प्रवक्ता अब्दुल नोमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष चरण सिंह पटेल, संयुक्त मन्त्री शिवकुमार पाराशर, मृत्युञ्जय सिंह, देवेश शर्मा, डॉ. अनिरुध्द रावत, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, मुकेश कुमार सेन, जनक सिंह चौहान, विनोद त्रिपाठी, देवी प्रसाद यादव, अक़ील अहमद खान, मुकेश वर्मा, अरविन्द दीक्षित, विजय गुर्जर, अरुण निरञ्जन, ज्योत्स्ना विशेन, डॉ. प्रियम्वदा मिश्रा, नीरज नगाइच, हेमलता राय, संजीव अरजरिया, उमाशंकर शर्मा, भारत भूषण सिंह, अन्तरिक्ष कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सोलंकी, राघवेन्द्र सिंह यादव, मुकेश चन्द्र, प्रशान्त द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, महेश द्विवेदी, शोभा तिवारी, अर्पणा मुदगिल, योगेन्द्र वीर विक्रम द्विवेदी, जगदीश प्रसाद ककौरिया, आनन्द मोहन मिश्रा, उमेश बबेले, पुष्पेन्द्र तिवारी, भारत भूषण राय, जितेन्द्र त्रिपाठी, उमेश पाराशर, माधव मिश्रा, सुभाष यादव, छिद्दू खान, नज़ीर खान, सतीश कुमार, राजीव जैन, रविन्द्र प्रकाश, रामराजा शिवहरे, विपिन सिंह, चन्दन द्विवेदी, मोहम्मद अफ़ज़ल, नसीम मुनाफत, नरेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र साहू, अनुज तिवारी, अजीत पाठक, मनोज यादव, अनिल शर्मा , नरेंद्र राजपूत, गनपत ,वीर सिंह,अरुण, राहुल मिश्रा, अभिषेक कुशवाहा, प्रवीण रावत, रमन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।