झाँसी। आज गुरू गोविन्द सिंह की जयन्ती पर श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झाँसी में एक सभा का आयोजन सदर विधायक पं0 रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य , अजय सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं स्कूल प्रबन्धक कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस सभा में ही सत्र- 2022-23 के लिये हैड व्याय, हैड गर्ल , हाऊस कैप्टन , हाऊस वाईस कैप्टन, प्रीफैक्टस एवं डिसीप्लेन एरिअन्स का विधायक द्वारा बैज अलंकरण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा गुरू गोविन्द सिंह की जयन्ती पर विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि सदर विधायक पं0 रवि शर्मा ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी ने हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिये अपना सर्वस्य लुटा दिया। हम उन्है हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि साधन विहीन बच्चों को समाज की अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाया जा सकें, यह गरीबों की सच्ची सेवा है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने जीवन में उन्नति करें यही हमारी कामना है। उन्होंने बच्चों से आवाहन किया कि हमेशा अपने माता-पिता का ध्यान रखना।
विशिष्ट अतिथि स्कूल के डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय बच्चो के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। जीवन में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। नौकरियों में निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में किसी भी बच्चे को अपनी योग्यता बढाने के लिये सत््त प्रयास करना होगा।
स्कूल के चैयरमैन व बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों के लिये इस इण्टर कॉलेज का संचालन किया जाता है। हम कोशिश करेगे कि किसी भी गरीब बच्चे की पढाई धन के अभाव में बन्द न होने पाये। उन्होंने कहा कि आज जिन बच्चों का बैज अजंकरण किया जा रहा है , उन्हैं जिम्मेदारी दी गई है कि वे स्कूल प्रशासन की सहायता करें और अपने जीवन में अनुशासन का महत्व समझें। उन्होंने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया।
प्राचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने स्कूल में आये सभी अतिथियों का अभाव व्यक्त किया और कहा कि बच्चों को उन सभी महान व्यक्तियों से सीखना चाहिए कि किस प्रकार उन्होने अपनी मेहनत के बल पर ये मुकाम हासिल किया है।
आज बैज अलंकरण से सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं में प्रमुख रूप से हैड व्याय अमन साहू, हैड गर्ल सना मंसूरी , हाऊस कैप्टन में आर्यन यादव, लकी कुशवाहा, कु0 प्रिंसी गौतम एवं कु0 कशिश साहू, हाऊस वाईस कैप्टन में कु0 नेहा पाल, कु0 कशिश यादव ,रोहन कुशवाहा एवं निशान्त कुशवाहा , प्रीफैक्टस में छवि लिटौरिया, कु0 अलीना, कु0 चंचल, भूमि मलोठिया ,उदय राज कुशवाहा, कृष शर्मा ,राजीव राठौर, प्रशान्त पटेल ,योगेन्द्र प्रताप एवं रूचि वर्मा, डिसीप्लेन एरिअन्स में रिषिका पटेल, पूर्वी वर्मा ,देव कुशवाहा, आलेख गौतम, भूमि कुशवाहा, अभिष्ेाक राजपूत, समीक्षा पाल, राज परिहार, माही वर्मा ,राजुल पटेल ,भूमि यादव एवं हिमांशु पाल आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश दुबे ,नईम मंसूरी, कु0 कीर्ति पटैरिया, कु0 ज्योति सक्सेना, भोलाशंकर, नरेश यादव, शशिप्रभा शिवहरे ,अंजली पटैरिया, निशान्त सोनी, रामनारायण कुशवाहा, सुरभि सक्सेना, सोनम सारस्वत, अंजली खरे, आरती शर्मा, निशा रावत, कविता प्रजापति, पल्लवी अवस्थी, आनन्द अवस्थी, शीतल वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, शुभांगी वर्मा, निदा नाज, जितेन्द्र नामदेव, रवि मिश्रा, सुबोध प्रजापति, शिल्पी आजाद, तनु जाटव, मुस्कान चक, अंकित खरे, शाहरूख खान आदि उपस्थित रहे।
कु0 तनिस्का अहिरवार एवं कु0 रितिका पटेल ने संयुक्त रूप से संचालन किया व अजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।