सनशाइन क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुआ स्टूल वितरण कार्यक्रम

 

गैराें की पीड़ा दूर करने के लिए तन मन धन से समर्पित डॉ. संदीप सरावगी-

झांसी,विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शिवपुरी मार्ग, झांसी स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सनशाइन क्लब के तत्वाधान में नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ स्टूल वितरण कार्यक्रम।
सनशाइन क्लब, संघर्ष सेवा समिति एंव महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मंदिर के समस्त पदाधिकारियों ने शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अथितियों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्री दिनेश पाठक ने बच्चों को विश्व हिंदी दिवस के बारे में बतलाया की हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसको हम अपने व्यापार या बोलचाल में हमेशा लेते है ये संपूर्ण विश्व में कई देशों में बोली जाने वाली भाषा है
प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि आपके दिए हुए स्टूल से छात्रों की बहुत बड़ी समस्या हल हो गई है। इसका हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर क्लब सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी ने भारत माता की जय के नारों से अपने उद्बोधन की शुरुआत की। विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की विधार्थी देश का भविष्य हैं हमारे बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है जिस प्रकार वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का नाम समूचे विश्व में है उसी प्रकार से विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपी हुई कला को बाहर निकालना चाहिए। विद्यार्थियों को तन, मन धन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष संजय कनोडिया, श्याम मुरारी अग्रवाल, वैदेही शरण सरावगी, अशोक अग्रवाल, पीएनबी प्रमोद अग्रवाल, नवल अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र दुबे, नीलेश मोदी, अशोक अग्रवाल काका, संजय यादव आदि उपस्थित रहे अंत में क्लब सचिव रामकुमार अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *