समृद्धि सोसाइटी के परिसर में दिनांक 2 जुलाई को गायत्री महा दीप यज्ञ का आयोजित किया गया

 

मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम बंदनीय माता भगवती देवी शर्मा शान्तिकुञ्ज हरिद्वार के सूक्ष्म सरंक्षण में समृद्धि सोसाइटी के परिसर में दिनांक 2 जुलाई को गायत्री महा दीप यज्ञ का आयोजित किया गया।


पुरा परिसर संगीतमय गायत्री महा मंत्र के मुग्ध कर देने वाले ध्वनि से पूर्ण था इस कार्यक्रम में समृद्धि ग्रांड एवेन्यू और अन्य सोसाइटी के लोग सम्मलित हुए
इस आयोजन में इग्यारह सौ घी के दीप को प्रज्वलित कर 251 गायत्री मंत्र का जाम हुआ, पूरा परिसर संगीतमय था, सभी आनंदित हुए।

कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में श्री बालरूप शर्मा जी व्यवस्थापक गायत्री चेतना केंद्र नोएडा उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम को पूर्ण कराने में डॉ रेखा प्रांतीय सम्यवक (एनसीआर, हरियाणा) शांतिकुंज हरिद्वार का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक के रुप में प्रदीप द्विवेदी और श्रद्धा द्विवेदी एवम्
सतीश शर्मा और वर्षा शर्मा थे
संयोजक के रूप में गिरीश शुक्ला, रजत अग्रवाल, अजय तिवारी, पवन तिवारी, महेंद्र पांडेय, मनीष चित्रांश इत्यादि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *