हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है.यह महीना भगवान शिव जी को अत्यंत प्रिय होता है.वहीं,शिव भक्तों के लिए भी सावन का महीना बेहद खास होता है. इस साल सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हुई है,जो 12 अगस्त तक रहेगी.सावन के पूरे माह के दौरान शिवभक्त प्रतिदिन स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाकर शिवजी की पूजा करते हैं.सावन माह में पड़ने वाली सोमवारी का भी विशेष महत्व होता है.
सावन सोमवारी का उपवास करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और इसी महीने में कांवरियां कावण लेकर हरिद्वार जाते है जहां कावरियों के लिए जगह जगह विश्राम के लिए पंडालों की भी व्यवस्था की जाती है पंडालों में कावरियों के लिए प्रसाद स्नान और विश्राम की व्यवस्था भी की जाती है इसी क्रम में कावरियों के लिए सराय काले खा फ्लाईओवर के पास बने श्री बांके बिहारी वेलफेयर एसोसिएशन और आम आदमी पार्टी द्वारा पंडाल का आम आदमी पार्टी से जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने उद्धघाटन किया इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विधायक जी को पटका उढ़ाकर भव्य स्वागत किया