साउथ के डायरेक्टर प्रताप का हुआ निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री दुखद खबर आ रही है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता निर्देशक प्रताप पोथेन का निधन हो गया है. उन्होंने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, एक्टर प्रताप पोथेन अपने फ्लैट पर मृत पाए गए, बता दें कि प्रताप पोथेन के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है. उनके फैंस समेत हर कोई इस खबर से सदमे में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शव शुक्रवार 15 जुलाई को उन्हीं के घर पाया गया है. प्रताप पोथेन की मौत किस तरह हुई, फिलहाल इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई. वहीं, खबरों की मानें तो अभिनेता प्रताप पौथेन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीमारी के चलते ही उनकी मौत हुई है. प्रताप पोधन ने माईंडन और शिवलापेरी पांडी सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया है. इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में

करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आपको ये भी बता दें किउन्होंने पन्नीर पुष्पमंगल आलियाथा गोलामंगल, मुदु बानी जैसी तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया है. प्रताप पोथेन ने साल 1985 में ‘मीदम ओरु कथल कथाई फिल्म के साथ निर्देशन में कदम रखा था. इस फिल्म में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ जोड़े की कहानी बीच नहीं रहे.

दिखाई गई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी नवाजा चुका है. उन्होंने मलयालम भाषा में भी 3 फिल्मों का निर्देशन किया था. जिसमें रितुभेडम, डेजी और ओरु यत्रमोझी शामिल है. वह आखिरी बार ममूटी की सीबीआई 5 द ब्रेन में नजर आए जो कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी. अभिनेता की निजी जिंदगी की बात करें तो प्रताप पोथन ने साल 1985 में अभिनेत्री राधिका से शादी रचाई थी. लेकिन, यहां किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया और उनकी यह शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई. दोनों ही अगले ही साल यानी 1986 में अलग हो गए. इसके बाद एक्टर ने 1990 में अमला सत्यनाथ से दूसरी शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है. गौर हो कि प्रताप पोथेन ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी अपना खूब नाम कमाया, उनके अचानक से हुएन निधन से हर कोई सकते में है. फैस भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *