गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीबी पेसरा 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “इ” समावाय के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री एच के गुप्ता के निर्देशानुसार “इ” कंपनी बीबी पेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव मनफर एवं गूलर वेद में गरीब एवं असहाय महिला पुरुष के बीच कंबल,कृषि हस्त उपकरण,रेडियो इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया।कंपनी कमांडर महोदय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल हमेशा ही गरीबों एवं पिछड़े तबके के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। साथ ही वहां के ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी असामाजिक लोगों के बहकावे में ना आए और समाज के मुख्यधारा में हमेशा जुड़े रहे।साथ ही साथ महोदय ने डेउरी डुमरी फायरिंग रेंज की ओर ग्रामीणों और बच्चों को ना जाने हेतु जागरूक भी किया।इस मौके पर वार्ड सदस्य अखिलेश रविदास, बोधन सिंह भोक्ता एवं कुलेश्वर सिंह भोक्ता मौजूद रहे।