पूर्वी दिल्ली सिविल डिफेंस द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को प्रातः 7.30 बजे से 10.00 तक सिविल डिफेंस की मेगा मस्टरिग एक्सरसाइज का आयोजन संजय झील पटपड़गंज किया गया जिसमें योगा पीटी प्रधामिक चिकत्सा तथा अन्य गतिविधियां दर्शाई गई इस शुभ अवसर पर सिविल डिफेंस हेड क्वार्टर से श्रीमान राहुल सूदन सीनियर स्टाफ ऑफिसर
सीनियर चीफ़ वार्डन निर्मल गुप्ता शाहदरा ICD दीना नाथ जी एवम जसबीर सिंह नई दिल्ली डिविजन से एडिशनल चीफ वार्डन महेश जिंदल नॉर्थ ईस्ट डिविजन मुख्य उपस्थिति रही प्रीत विहार एसडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार,
तथा युग धारा मीडिया से नरेश कुमार मुख्य संपादक विक्रांत जी सोनिया जी प्रिंस पंचल सिंह तथा अर्चना सिंह ने भी भाग लिया
एसीपी श्रीमान दिनेश कुमार ने सिविल डिफेंस तथा पुलिस विभाग के समन्वय इनकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी सिविल डिफेंस के बारे में उन्होंने बताया कि आपदा में सबसे पहले सिविल डिफेंस के वालंटियर्स ही आगे आते हैं
डिस्टिक ऑफिस ईस्ट दिल्ली जिनके द्वारा इस कार्यकर्म का अयोजन किया गया से अतिरिक्त जिला अधिकारी श्रीमान पुनीत कुमार पटेल एसडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार एस डी एम गांधीनगर विवेक कुमार नरेश इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक इकबाल सिंह जगदेवा सीनियर चीफ़ वार्डन एडिशनल चीफ वार्डन डॉ रमेश वर्मा तथा डिप्टी चीफ वार्डन डॉक्टर आर पी गुप्ता थे सभी डिवीजन वार्डन व अन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रेमजीत सतनाम सिंह जमशेद खान टीटू शर्मा प्रशांत गंगवार सोनू कुमार पुनीत कुमार तथा लगभग 1200 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस आयोजन में सभी को सुबह का नाश्ता आदि की व्यवस्था भी की गई सभी आमंत्रित अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ऐसे आयोजन भविष्य में भी आयोजन करते रहने का सुझाव दिया