खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय किसान मंच के बैनर तले आवारा पशुओं को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव मोहित मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के किसान की फसलों को आवारा पशुओं से बहुत ही नुकसान एवं क्षति होती है आवारा पशु किसानो की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं
प्रदर्शन में ब्लाक प्रमुख और वीडियो ने अवगत कराया की भूमि की मांग की गई है उपलब्ध होने पर तत्काल गौशाला का निर्माण कराया जाएगा
पूर्व प्रदेश सचिव भारतेन्दु मिश्रा ने प्रदर्शन में अवगत कराया कि ग्रामसभा अंबाघाट में आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री मुनेद्र अवस्थी जी ने बताया कि प्रधान द्वारा लिखित रूप में दिया गया है कि दिनांक 22/08/2022 को खुला बैठक कर भूमि का चयन किया जाएगा और गौशाला का निर्माण किया जाएगा इसी संबंध में तहसील अध्यक्ष अमरीश कनौजिया ने प्रदर्शन के माध्यम से वीडियो को बताया कि आवारा पशुओं से क्षेत्र के किसान काफी परेशान है प्रशासन इस पर संज्ञान लें अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय किसान मंच जिले पर जिला अधिकारी का घेराव करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
प्रदर्शन में गोंदलामऊ ब्लाक अध्यक्ष परीक्षित सिंह ब्लाक मछरेहटा अध्यक्ष सुंदर सिंह, ग्राम सभा अध्यक्ष मरेली वीरेंद्र मौर्य, देशराज सिंह, विनोद सिंह, जगदीश राठौर, मनोज राठौर, सुखराम, सोहनलाल, प्रदीप कुमार, मुन्ना राजवशी, जसकरण लाल, वेदप्रकाश मिश्रा, रिंकू राजवंशी, नईम बेग, सहित सैकड़ों किसान धरना स्थल पर उपस्थित रहे ।
सीतापुर से ज्ञानेंद्र सिंह की रिपोर्ट