झांसी|आज सोमवार को पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी, के अवसर पर मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस स्टेडियम झाँसी पर विगत दिवसों से खेली जा रही जूनियर बालक किकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज बनाम भानी देवी गोयल इंटर कालेज -झॉसी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया भानी देवी गोयल इंटर कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये मात्र 58 रन पर पूरी टीम सिमट गयी जिसमें सुमित से सर्वाधिक 17 रन बनाए आयुष ने 13 रन बनाये तथा स्टेडियम ट्रेनीज की ओर से अरिद्ध बाजपेई ने शानदार गेंदबाजी करते हुये चार विकेट चटकाये शिवम एवं मयंक ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम ट्रेनीज ने मात्र दो विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा करते हुये आसानी से जीत हासिल की।
स्टेडियम ट्रेनीज की ओर से आदित्य यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये नाबाद 27 रन बनाये। धीरज ने नाबाद 08 रन बनाये। भानी देवी इंटर कालेज की ओर से आयुष ने 01 विकेट लिया। मैच के निर्णायक समित सिंह, हर्ष प्रजापति स्कोरर सूरज प्रधान रहे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मैच में आज के मुख्य अतिथि राजेश कुमार, महाप्रबंधक अधिशासी अभियंता, जल संस्थान झाँसी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच के उपरान्त विजेता/उपविजेता टीमों के पुरस्कृत कर खिलाड़ियों ओर निर्णायको को शुभकामनायें देते हुये प्रतियोगता का समापन की घोषणा की गयी। मैच के दौरान सुरेश बोनकर, प्र० क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी झांसी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उक्त अवसर पर संजीव सरावगी, सचिव, हैण्डबाल, झांसी सुनील कुमार उप कीडाधिकारी, आकिब अहमद, किक्रेट प्रशिक्षक। देवी प्रसाद दीक्षित, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक बृजेन्द्र यादव, वरिष्ठ क्रिकेटर उपस्थित रहें।