स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रमानाथ खेरा की जयंती का हुआ आयोजन

स्वतंत्र सेनानी स्वर्गीय रमानाथ खेरा की जयंती का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में संपन्न हुआ महारानी लक्ष्मी बाई की वीर भूमि झांसी में अमर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रमानाथ खैरा की जयंती के अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश शर्मा का झांसी महानगर आगमन के मौके पर मन्नू कोरी (राज्यमंत्री श्रम विभाग), सदर विधायक . रवि शर्मा के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव , वरिष्ठ समाजसेवी पंडित दिलीप पांडे एवं जिला संगठन के समस्त पदाधिकारीगण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी श्री रमानाथ खेरा जयंती समारोह में शामिल हुए

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रमानाथ खेरा का व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी अनुकरणीय है उन्होंने राजनीति और साहित्य दोनों माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है उन्होंने स्वतंत्रता पूर्व और स्वतंत्रता के बाद भी देश के विकास और सकारात्मक राजनीति को विकसित करने का प्रयास करते रहे है स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गी रमानाथ खेरा का इसमें अहम योगदान रहा है पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड वीरभूमि है प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से आजादी मिलने तक और उसके बाद भी यह क्षेत्र सक्रिय भूमिका में रहा है अब बुंदेलखंड का भविष्य फिर से सुधरने लगा है

और जल्दी ही यह देश के लिए रक्षा उपकरणों का उत्पादन करने में सबसे आगे होगा इस अवसर पर डॉ विजय खेरा द्वारा लिखित पुस्तक पीर पराई हर लेता हूं और डॉक्टर प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, वीरू यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित दिलीप पांडे ने पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को भगवान श्री गणेश का स्मृति चिन्ह भेंट किया डॉ दिनेश शर्मा ने पंडित दिलीप पांडे द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की जमकर प्रशंसा की,
इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा, राज मंत्री उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ उर्फ़ मन्नू कोरी भागीरथ प्रसाद आईएएस, प्रोफेसर डीके भट्ट, श्वेता पांडे, अचला पांडे, संतोष पाठक, प्रोफेसर वीके सहगल, धनु लाल गौतम, ऋषभ झा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कला संकाय मुन्ना तिवारी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *