स्वरोजगार करके परिवार के पालक बनें युवा: डा. डीपी गोयल

गुरुग्राम। साई मेहर माता चांदो देवी हेल्थकेयर एजुकेशन फाउंडेशन में फैशन डिजायनिंग का कोर्स निशुल्क कराया गया। यह कोर्स लड़के एवं लड़कियों के लिए चलाया गया। गुरुवार को इस कोर्स का समापन हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
समापन कार्यक्रम में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डा. डीपी गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ संस्थान के निदेशक डा. भरत सिंह चौधरी, पार्षद योगेंद्र सिंह सारवान, रमेश धनखड़, अध्यापिका नीलम शर्मा, जेपी गुलिया, सैम शर्मा, मंजीत , भावना चौधरी, अध्यापिका मनीषा, अध्यापिका प्रेमलता, सीमा, आरती, शिवानी, अध्यापक निखिल धनखड़ भी मौजूद रहे। यहां 150 विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करके बधाई दी गई। इस समारोह में राजेंद्रा पार्क से अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

 

युवाओं को संबोधित करते हुए डा. डीपी गोयल ने कहा कि यहां पर सीखी गई तकनीक, कला के माध्यम से अपना भविष्य बनाएं। स्वरोजगार करके अपने परिवार को आगे बढ़ाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकल फॉर वोकल और स्वरोजगार के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमें इनका भरपूर लाभ उठाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में हर तरह की क्षमता होती है। वे इसका भरपूर उपयोग करें। जिस किसी युवा ने यहां पर प्रशिक्षण लिया है, वह स्वयं भी दूसरों को प्रशिक्षित कर सकता है। परिवार, गांव के युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें भी रोजगार के काबिल बनाया जा सकता है। श्री गोयल ने कहा कि युवा अपना भरपूर योगदान काम में दें। कामयाबी उनके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी तरह की दिक्कत आए तो वे संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। सिर्फ ज्ञान ही नहीं, भविष्य में काम करने के लिए भी यहां उन्हें जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *