झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में विगत रात्रि ग्राम खदरका का में 10 वर्षीय मासूम सुमित का शब एक कच्चे मकान में पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्कॉट की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही सुमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि ग्राम खंदरका निवासी संतराम यादव का पुत्र सुमित उम्र 10 वर्ष का शव पड़ोस के ही कच्चे मकान में पड़ा मिला। मृतक के पिता संतराम यादव ने बताया कि वह और उसकी पत्नी अपने अपने काम पर गए थे। तथा सुमित को घर के बाहर खेलता हुआ छोड़ गए थे। तथा जब सुमित की मां काम से वापस लौट कर आई। और सुमित दिखाई नहीं दिया तो उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन जब सुमित का कहीं कोई पता नहीं चला। तो लगभग देर शाम को 112 पुलिस और लहचुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और तलाश की तो पता चला कि सुमित का शव पड़ोस के ही कच्चे मकान में कंडो के नीचे दबा हुआ है। जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम एवम डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी।
वही पुलिस ने शव के घेरे में आए गांव के ही 5 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वही मौके पर पहुंचें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने घटना स्थल का मोका मुआयना किया और घटना का जल्द खुलासा करने के लिए 5 टीमों का गठन कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
वही चिकित्सक रवीद्र गुप्ता ने बताया की पोस्टमार्टम में मृतक सुमित के सिर पर चारपाई की पाटी से कई बार किए गए। जिससे सुमित की दर्दनाक मौत हो गई है।
। फिल्हाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।।