दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के डेरा गांव में डेरा धाम सरकार द्वारा भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें दूर दूर से आये हुए सैकड़ो लोगों ने भाग लिया आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम सरकार की तरह ही दिल्ली के छतरपुर के डेरा गांव में भी डेरा धाम सरकार के द्वारा अनिल भगत जी द्वारा एक दरवार लगाया जाता है और बिल्कुल बागेश्वर धाम सरकार के जैसे लोगो की समस्या दूर की जाती है लेकिन इनका यह दरवार सिर्फ शनिवार को लगता और शनिवार को सुबह 5 बजे से रात 2 बजे तक ये दरवार चलता है और दूर दूर से आये सभी भक्तों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जाता है
लेकिन आज महावली बजरंग बली जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ डेरा धाम सरकार में मनाया गया जिसमे आसपास के सभी भक्तगण मोजूद रहे इस मौके पर डेरा धाम सरकार के अनिल भगत ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और उनके कुशल मंगल की कामना की इस कार्यक्रम में आप पार्टी से क्षेत्र के विधायक निगम पार्षद और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी भी मोजूद रहे और अनिल भगत जी का आशीर्वाद लिया इसी बीच लेडी सिंगम के नाम से सर्चित और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने वाली किरण सेठी मोजूद रही और उन्होंने भी डेरा धाम सरकार के अनिल भगत जी का आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें कई तरह के पकवान बनाये गए और कई तरह की प्रसाद के रूप में मिठाईयां भी परोसी गई इसी बीच मीडिया से रूबरू होकर अनिल भगत जी ने तो 2024 तक हिन्दू राष्ट्र बनेगा इस कि भी घोषणा कर दी