हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ. रवीन्द्र शुक्ल जी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया

झांसी- हिन्दी साहित्य भारती न्यास के तत्वाधान में आज दिनांक 25.08.2022 को होटल द मारवलस में हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ. रवीन्द्र शुक्ल जी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल ने बताया कि दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2022 को केन्द्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है
जिसमें निम्नलिखित बिंदु महत्वपूर्ण है:-

1. इस कार्यसमिति बैठक में देश विदेश से लगभग 200 बुद्धिजीवी प्रतिभाग करेंगे जिसमें पूर्व महामहिम राज्यपाल, पूर्व आई ए एस अधिकारी, कुलपति, कुलाधिपति, आदि एवं हिन्दी साहित्य भारती के सभी सम्मनित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 27 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय , उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार बृजेश पाठक जी , दीनदयाल सभागार में तरंग माध्यम से उपस्थित रहेंगे।
. उद्घाटन सत्र के पश्चात् सभी अतिथि राम लक्ष्मण की परम्परा के वाहक राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त और सियाशरण गुप्त की प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं साहित्य सदन परिवार द्वारा अभिनंदन करेंगे।

इसके पश्चात् संग्रहालय, किला एवं रानीमहल का भ्रमण सुनिश्चित है।
. बैठक के बाकी सत्र होटल द मारवलस में होंगे जहाँ पर समीक्षा एवं योजना बैठक सम्पन्न होंगी।
. दिनांक 28 अगस्त 2022 को होटल द मारवलस में सायंकाल 04ः00 बजे समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय भट्ट जी, रक्षा एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में जयवीर सिंह जी, पर्यटन मंत्री उ0प्र0 सरकार उपस्थित रहेंगे।
27 अगस्त को शायकाल 7 बजे से बुंदेलखंडी लोकसंगीत तथा साय 8:30 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी रोड स्थित होटल द मारवलस में किया जाएगा इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *