08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग’ का रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ भव्य आयोजन

डीआईजी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ किया योग

करीब 500 पुलिस बल नें पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित योग दिवस पर प्रतिभाग किया

आज दिनांक 21.06.2022 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी रेंज झांसी श्री जोगेन्द्र कुमार व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना द्वारा ‘‘मानवता के लिए योग’’ की भावना के अनुरूप 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन झांसी परेड ग्राउण्ड में पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया गया एव योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया । रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करीब 500 अधि0/कर्म0गण ने प्रतिभाग किया।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का थीम ‘मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity)’ रखा गया है. इस थीम का चयन कोविड-19 महामारी का मानवता पर प्रभाव को देखते हुए किया गया है।

पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

इसी क्रम में जनपद के समस्त कार्यालयो एवं थानो पर योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक,समस्त शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *