झांसी,चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज की धर्मस्थली श्री श्री 1008 श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं चौरासी गहोई वैश्य समाज द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं गहोई सम्मेलन का आयोजन श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेड़ा (पिछोर) में आयोजित हुआ, विशेष सहयोगी रहे समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी। सर्वप्रथम चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा, वैश्य नवयुवक मंडल, महिला मंडल, श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर समिति, सामूहिक आयोजन समिति एवं हजारों लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का पुष्प माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। समारोह को लेकर ग्राउंड के बीचों बीच विशाल पंडाल बनाया गया। जिसमे प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक जयमाला कार्यक्रम, दोपहर 12 से 4 बजे तक विवाह मंडप में अग्नि को साक्षी मानकर नव दंपत्तियों को वैवाहिक बंधन में बंधने की डॉ. संदीप सरावगी, आयोजन समिति एवं वहां उपस्थित हजारों लोगों ने पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद एवं बधाई दी। इस सामूहिक विवाह के साक्षी हजारों लोग गवाह बने।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक उत्सव की तरह है जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या धूमधाम से सम्मिलित होते है, इस तरह के आयोजनों से समाज का उत्थान होता है, ऐसे कार्यक्रमों के लिए आपका भाई, आपका बेटा तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। विवाह के बंधन में बंधने वाले नवदंपतियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लोगों को भोजन, ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाएं रही। इस मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश बंधु करैरा, चौरासी क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव शंकर सेठ शिवपुरी, अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति सीताराम मिसुरिया, स्वागत अध्यक्ष विवाह सम्मेलन आर. डी गुप्ता, अध्यक्ष नवयुवक मंडल करारखेडा अंकित लहारिया, पिछोर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पिछोर गहोई ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम निगोती, करार खेड़ा पंचायत अध्यक्ष मुकेश लहरिया, चौरासी क्षेत्रीय कमलेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष संतोष कुमार पहारिया, संरक्षक महेश कुमार बेडर क्षेत्रीय संरक्षक कामता प्रसाद सेठ, हेमंत कुमार गेडा, संरक्षक श्री कैलाश नारायण डेंगरे, संगठन मंत्री संतोष कुमार तीत, बिलासी करैरा गहोई समाज के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद नीखरा, तो वही संघर्ष सेवा समिति से धर्मेंद्र सिंह गुर्जर (पूर्व प्रधान), सुशांत गेंडा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार सहित करैरा कमलेश्वर मंदिर समिति एवं चौरासी गहोई वैश्य समाज के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।