18 सितंबर को 05 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलायें- जिलाधिकारी

 

** पोलियो दवा पीने से बच्चा छूटा- सुरक्षा चक्र टूटा, 3 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

** बबीना एवं बामौर में विगत वर्ष अच्छा कार्य नहीं होने पर अधिक फोकस किए जाने के निर्देश, माइक्रो प्लान बना कर की जाए कार्यवाही
जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में 19 सितंबर से पूर्व पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाले जाने के निर्देश

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार विकास भवन सभागार में दिनांक 18 सितंबर को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विशेष अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाए जाने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की, उन्होंने कहा की पोलियो की दवा पीने से बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान 18 सितम्बर 2022 से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दी कि 18 सितम्बर, 2022 से प्रारम्भ होने वाले पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। अभियान के दौरान जनपद में सभी बूथों पर दिनांक 18 सितम्बर को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के दौरान सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है जो बच्चे 18 सितम्बर को पोलियों की खुराक पीने से छूट जायेगें उन्हे गठित टीमों द्वारा 19 से 24 सितम्बर तक घर घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जिन विकास खंडों में पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रगति कम रही है वहां अधिक फोकस किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि 0 से 05 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलाये। कोई भी बच्चा दवा पीने से छूटने ना पाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि ग्राउण्ड लेवल स्टाफ की जवाबदेही तय की जाये एवं उच्चाधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की प्रत्येक स्तर पर नियमित समीक्षा एवं औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सभी का उद्देश्य शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के साथ-साथ जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत करना है, इसके लिये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में इस बार 3.12 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान का बूथ दिवस पर 18 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाना है। पोलियो पर जीत के लिए शत प्रतिशत बच्चे को दवा पिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर रविवार को 1149 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी।
जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 787 टीमें 19 सितंबर से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। जिसके लिए कुल 3.38 लाख घरों को लक्षित किया गया हैI इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग के लिए 243 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे।
पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रविशंकर ने बताया कि ब्लाकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। विभागीय बैठकें चल रही है। वैक्सीनेटर और टीम मेंबर को ट्रेनिंग दी जा रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, एसीएमओ डॉक्टर एनके जैन सहित सीएमएस महिला समस्त एमओआईसी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *