- 185 यात्रियों समेत कुल 191 लोगों की जान बचाने वाले पायलट कैप्टन बलप्रीत सिंह का दिल्ली में सम्मान
विमान में आग लगने के बाद लगा हमारी मौत आ गयी है लेकिन हमनें हिम्मत नही हारी और दे दिया मौत को मात
पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना और कैप्टन बलप्रीत सिंह की हिम्मत और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टला
19 जून पटना से दिल्ली के लिए उड़ी SpiceJet Boeing 723 के एक इंजन में लग गयी थी आग
19 जून को पटना से दिल्ली के लिए उड़ी विमान के इंजन में अचानक आग लगने के बाद बेहद कम समय मे बड़ी ही सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए विमान उड़ा रही पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना और कैप्टन बलप्रीत सिंह ने विमान में सवार 185 यात्रियों समेत कुल 191 लोगों की जान बचाने वाले जंवाज कैप्टन बलप्रीत सिंह को सफदरजंग एनक्लेव RWA के लोगो ने सम्मान कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आज इसीलिए दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव स्थित सेंट्रल पार्क में RWA द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जंवाज कैप्टन बलप्रीत सिंह को सम्मान करने के साथ सभी लोगो के लिए फ्री हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन भी किया गया
सफदरजंग एनक्लेव RWA ने कार्यक्रम की सुरुआत कैप्टन बलप्रीत सिंह के माता-पिता और कैप्टन बलप्रीत सिंह के स्वागत के साथ किया। कैप्टन ने आयोजन में उपस्थित लोगो से उस दिन के हादसे के बारें में बात करते हुए बताया कि वह एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसे हमने काफी सूझबूझ परिचय देते हुए उस हादसे को टाल दिया। अचानक उड़ान के समय एक इंजन में आग लगने के कारण हमलोग काफी डर गये थे हमें लगा कि अब अंतिम समय आ गया है लेकिन खुशी इस बात की है कि हमारे द्वारा सूझबूझ दिखाने के बाद कई यात्रियों की जान बची सभी सुरक्षित रहे और आज जिसको लेकर मुझे और मेरे परिवार को सफदरजंग एनक्लेव के RWA द्वारा सम्मान मिला है जो मेरे लिए काफी गौरव की बात है। आपको बता दें कि मैं यही दिल्ली ले इसी सफदरजंग एनक्लेव का रहने वाला हूँ।
सेंट्रल पार्क RWA एसोसिएशन के अध्यक्ष वी.पी. सिंह ने कार्यक्रम के दौरान स्पीच देते हुए बताया कि उन्हें काफी खुश हूँ और गौरवांवित महसूस करता हूँ की वो शख्स जिसने खुद की परवाह करते हुए विमान में सवार 195 लोगो की जान बचाने वाला उन्ही के साथ रहता है। आज हम सभी RWA एसोसिएशन ने मिलकर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें इनका और इनके परिवार के सम्मान किया गया और इसी खुशी के मौके पर स्थानीय डियोस अस्पताल के सहयोग से मेडिकल कैम्प का भी लगाया गया जिसमें स्थानीय लोगो के साथ आस पास रहने वाले लोगो का मुफ्त में ब्लड, बीपी और शुगर चेक किया जा सके।
डियोस अस्प्ताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का आयोजन सभी RWA एसोसिएशन को करना चाहिए जिससे आमलोगों को अपने सेहत को लेकर अवेर्नेस कर पाऊं और उनकी रूटीन चेकअप में ब्लड, बीपी और शुगर चेक जाँच हो जाता है। क्योंकि इस व्यस्त जिंदगी में लोगो को खाने का तो फुर्सत नही होता है अपनी जांच कहाँ से करवा पायेंगे। इस तरह के कैम्प लगने से यहाँ रह रहे बड़े बुजुर्ग आराम से घर बैठे अपनी जाँच करवा रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं किन्ही को कही जाने की जरूरत भी नही पड़ती है।