झांसी 17 सितंबर 2022 को झांसी रानी निगम द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के मार्गदर्शन में प्लाॅग रन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के टीम के द्वारा नगर निगम झांसी के सहयोग से एक जागरुकता पलॉग रन का आयोजन किया गया आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर जी उपस्थित रहे ।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेंद्र गुप्ता, श्री रवि निरंजन जोनल सैनिटरी ऑफिसर, श्री राकेश साहू , श्री ओमवीर सिंह, संजीव चौरसिया, विजय अशोल सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर एवं निगम की टीम के द्वारा रोड पर पड़े हुए कचरे को एवं किले के आसपास सफाई अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और इसी तरह सफाई के प्रति सजग रहने के लिए सभी से अपील की।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी जी ने बताया की झांसी नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर लाया जा सकता है अगर सभी नगर वासी मिलकर अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें और झांसी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें तो झांसी स्वच्छता में अब्बल रहेगी।नगर निगम टीम हमेशा सफाई के लिए तैयार है।
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह जी ने सभी से झांसी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अनुरोध किया एवं बताया कि अगर हम रोका टोकी अभियान चलाएंगे तो लोगों में जागरूकता रहेगी और जब आप किसी को टोकेंगे तो उसको पता रहेगा कि हां यह चीज गलत है और दूसरे को भी इसी तरह का रोकने के लिए उसे अनुरोध करोगे तो एक बदलाव आएगा यह शहर हम सभी का है और हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम लोग इस को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान प्रदान करें ।
इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी से प्रतीक खरे, जितेंद्र सिंह, यदुवेंद्र मिश्रा, अंकिता, रश्मि कुशवाहा, पवन कुशवाह संजय चोकरा एवं स्किल्ड इंडिया की समस्त टीम उपस्थित रही राधे राधे समूह के टीम ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी को प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपर नगर आयुक्त महोदय के सामने संकल्प लिया।