झांसी: आज अ. भा. कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ एवं आवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी लगाए जाने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और सामूहिक गिरफ्तारी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने गांधी उधान कचहरी चौराहा पर एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और भारी संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व सभा हुई जिसे सम्बोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीपजैन आदित्य ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छूँ रही है आम आदमी का जीवन दूभर हो रहा है । अग्निपथ योजना लाकर बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहे लाखों युवाओ का भविष्य चौपट कर दिया है।
कार्यवाहक शहर अध्यकछ ने कहा कि खानेपीने कीआवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी लगाकर गरीब के मुँह से निवाला छीनने का काम किया है।
आंदोलन का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव डा. सुधांशु त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर किया। तदोपरान्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं कार्यवाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में मनीराम कुशवाहा, सुरेन्द सक्सेना, मुकेश अग्रवाल, इदरीश खान,डा .सुनील तिवारी, रघुराज शर्मा,अफजाल हुसैन, राजेन्द्र सिंह यादव, नीता अग्रवाल, डा. विजय भारद्वाज, आशिया सिद्धीकी, चौधरी माबूद,भरत राय,अमीर चंद आर्य, शफीक अहमद मुन्ना,हरवंश लाल,पवन अग्रवाल, एच पी पटेल, पंकज मिश्र, छोटे राजा कमर, शहनाज हुसैन, शमशाद बेगम, पृर्धुमन सिंह, युवराज सिंह यादव, नफीस मकरानी,आशुतोष तिवारी,भारतेन्दु तिवारी,शाहरुख मंसूरी,सचिन श्रीवास,गौरव त्रिपाठी,गिरजाशंकर राय, काजी जाहिद अली, मनोज तिवारी ,अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्र।,राजकुमार सेन, हरीओम श्रीवास,रशीद मंसूरी, किरन साहू, राजेश रानी, रमेश कुन्डलिया, फूलचंद, ऊदल सिंह, रोवेश खान,सलमान खान,विवेक गुप्ता, सूर्य प्रकाश राय, प्रदीप झां,वीरेन्द झां,मेवालाल भण्डारिया, गौरव कंचन, यूनिस खान,राजू अहिरवार, शाहिद खान,अम्बुज चौहान,जे के जैन, फिरोज,इमरान,मो.फारुख,गिरेन्द सिंह, आदि ने गिरफ्तारी दी।