गुडगाँव : Amaze जहां एक ओर बड़े ब्रांडों को एक कठिन चुनौती दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता के उत्पादन से बचाते हुए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है।
Amaze देश में बैटरी, इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड hai , कंपनी ने गुड़गांव के “होटल हयात्त” में एक ग्रैंड डिस्ट्रिब्युटर मीट का आयोजन किया !
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के नैशनल हेड श्री अमित शुक्ला, AMAZE ब्रैंड के उपाध्यक्ष श्री राजेश कालरा, और क्षेत्रीय प्रबंध कर्ता श्री पुष्पेंद्र पराशर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की, श्री अमित शुक्ला ने सभी सम्मानित वितरक को भविष्य की प्लानिंग और वर्तमान सफलता की बारे में बताया व साथ मिलकर केक काटकर AMAZE ब्रैंड की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक दूसरे को बधाई डी।
इस आयोजन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के सभी डिस्ट्रिब्युटर समिलत हुए और सबने AMAZE ब्रांड को घर घर पहुँचने का प्रण लिया। कम्पनी के आला अधिकारियों ने सभी डिस्ट्रिब्युटर को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
श्री राजेश कालरा ने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कहा की सिर्फ ५ वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी, ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है।
आप सभी सम्मानित डिस्ट्रिब्युटर की मेहनत और AMAZE परिवार पर भरोसे ने आज उत्तर भारत के हर पंचायत स्तर तक के उपभोक्ता को एक उम्दा क्वालिटी का बैटरी और इनवर्टर को पहुंचाया है, अमेज को हाल ही में विश्व की अग्रणी संस्थान BARC ने अमेज को अधिकांश प्रतिष्ठित ब्रैंड भारत में 2021 का अवार्ड दिया है। आज अमेज के पूरे भारत में 400 से भी अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 15000 से भी अधिक डीलर का मजबूत नेटवर्क है और आने वाले कुछ ही वर्षों में हमारा लक्ष्य है की भारत के सभी जिलों में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हों।
वही क्षेत्रीय प्रबंध कर्ता श्री पुष्पेंद्र पराशर ने सभी डीलरों को संबोधित करते हुए कहा की COVID जैसी महासंकट के वक्त भी जिस तरह सभी ने ब्रांड को सहयोग देते हुए अमेज को आम लोगो तक उचित कीमत पर पहुंचाया वो काबिले तारीफ है। पूरे उत्तर भारत के लोगों को अब अमेज ब्रांड के प्रॉडक्ट उनके शहर पर आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। अमेज ने इनवर्टर में दर्जनों नई रेंज के अत्याधुनिक टेक्नोलोजी का प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो कम बिजली की खपत और कम वोल्टेज में भी कम समय में बैटरी को चार्ज करता है।
क्षेत्रीय मैनेजर श्री पुष्पेंद्र पराशर ने सभी का धन्यवाद देते हुए निरंतर व्यवसायिक प्रसार में सहयोग के लिए कंपनी की तरफ से सभी डिस्ट्रिब्युटर बंधुओं का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित डिस्ट्रिब्युटर को कंपनी के तरफ से मोमेंटो दिया गया। उक्त अवसर पर वितरकों में बहुत ही उत्साह और संतुष्टि देखा गया।