RSS और विहिप ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, दफ्तर में घुसा शख्स

इधर राज्यभा में सभापति की कुर्सी की तरफ पेपर फेंकने के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर आज कार्रवाई की गई है। संजय सिंह को राज्यसभा से 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में संजय सिंह अब आगामी 7 दिनों के लिए हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

रेल भर्ती घोटाले में लालू यादव के करीबी भोला यादव गिरफ्तार

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पूर्व OSD भोला यादव को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे और लालू उस दौरान रेल मंत्री थे। भोला यादव को लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल भोला यादव के पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर CBI की सर्चिंग चल रही है।

संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। जीएसटी और महंगाई जैसे मुद्दे पर दोनों सदनों में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सात और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के छह सदस्यों सहित कुल 19 विपक्षी सदस्यों को शुक्रवार तक के लिए निलंबित किए जाने का विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा इसे जनता के मुद्दे उठाने से रोकने का कदम बताया। हालांकि, सत्ता पक्ष ने कहा कि यह निर्णय ‘भारी मन’ से लिया गया है। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि 19 विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने का निर्णय ‘भारी मन’ से लिया गया क्योंकि उन्होंने सदन चलने देने के लिए आसन की ओर से लगातार की गई अपील को नजरअंदाज किया और अन्य सदस्यों के अधिकारों का हनन किया। उपसभापति हरिवंश ने आसन के समक्ष आकर विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी और हंगामा कर रहे 19 विपक्षी सदस्यों को संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन के प्रस्ताव पर वर्तमान सप्ताह के शेष दिनों के लिए निलंबित करने की अनुमति मांगी। सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

फिलीपींस में तेज भूकंप, तीव्रता 7.1 रही

फिलीपींस में आज सुबह धरती डोलने से हड़कंप मच गया है। यहां राजधानी मनीला में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है। हालांकि भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। जून में मध्य फिलीपींस में एक अशांत ज्वालामुखी माउंट बुलु सन फट गया था और इस कारण से इतनी राख निकली कि आसमान में कम से कम 1 किमी तक राख के बादल दिखाई दिए थे।

लीबिया में आतंकी घटनाओं पर भारत ने जताई चिंता

लीबिया में बढ़ रही आतंकी घटनाओं पर भारत ने चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने लीबिया में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। भारतीय राजदूत ने देश में शांति स्थापित करने के लिए जल्द चुनाव कराने पर जोर दिया। यूएनएससी में एक ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के राजदूत आर रवींद्र ने कहा कि हम लीबिया में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने से चिंतित हैं”।

अमेरिका में भारतवंशी अपने ही बच्चे के अपहरण का दोषी करार

न्यूयार्क । अमेरिका में न्यूजर्सी के कोर्ट ने एक भारतवंशी को अपने ही बच्चे के अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है। अमित कुमार कनुभाई पटेल पर आरोप था कि वह अपने बच्चे को भारत ले गया और फिर उसकी मां के पास उसे वापस लेकर नहीं आया। इस आरोप में दोषी पाए जाने पर तीन साल जेल और ढाई लाख डॉलर के जुर्माने का प्रावधान है।

हवा में टकराने से बचे दो पाकिस्तानी विमान

इस्लामाबाद । पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (PIA) के दो विमान रविवार को ईरानी क्षेत्र में हवा में टकराने से बच गए। ईरानी एयर ट्राफिक कंट्रोल की लापरवाही के कारण दोनों विमान एक दूसरे के करीब आ गए थे। एक विमान पीआइए बोइंग 777 इस्लामाबाद से दुबई की उड़ान पर था, जबकि दूसरा एयरबस ए-320 दोहा से पेशावर जा रहा था।

बिहार में वज्रपात से सात की मौत

पटना। सोमवार को वर्षा के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में बिहार में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हो गए। आकाशीय बिजली का शिकार होने वाले लोगों में कैमूर के तीन, भोजपुर के दो तथा औरंगाबाद व रोहतास जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *