wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post बीजेपी एमसीडी ने अब बिना नोटिस नारायणा में चलाया बुलडोजेर, appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 25 मई 2022- आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा बीजेपी एमसीडी ने अब बिना नोटिस नारायणा में बुलडोजर चलाया। आवाज़ उठाने पर लोगों से हाथापाई की व दुकानों का सारा सामान भी ले गए। भाजपा पिछले 20 सालों से एमसीडी में है। यदि दुकानें अवैध थीं तो भाजपा ने पहले कुछ क्यों नहीं किया? 35-40 सालों से चल रहीं दुकानें अचानक अवैध कैसे हो गईं? दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों के साथ खड़ी है, इन सभी दुकानों को फिर से बनाने में ‘आप’ पूरी मदद करेगी। भारतीय जनता पार्टी के लिए चेतावनी है कि अपनी बदतमीजी बंद कर दें अन्यथा इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कहर दिल्ली वालों पर अभी भी जारी है। भाजपा सिर्फ दिल्ली के गरीब, परेशान और मजबूर लोगों को ही परेशान कर रही है। इसी कड़ी में आज सुबह राजेंद्र नगर के नारायणा इंडस्ट्रियल फेज-1 की कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया। यह सभी दुकाने करीब 35-40 सालों से चल रही थीं। भाजपा अहंकार में इतना चूर है कि उसने इन सभी लोगों को सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा। जब लोगों ने प्रश्न किया तो भाजपा के लोग उनसे हाथापाई करने लगे। उनके सभी सामान जैसे कि गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सबकुछ उठा लिया गया।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि लगभग 30-40 दुकानें मुश्किल से 15-20 मिनटों में तोड़ दी गईं। हमारे कुछ साथी घटनास्थल पर पहुंचकर इसका जायजा भी लिया। भाजपा का कहना है कि यह सभी दुकानें अवैध ढंग से बनाई गई थीं। मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जो दुकान पिछले 40-45 सालों से चल रही हैं, जिनका बिजली-पानी आदि का बिल हमेशा समय पर भरा गया, वह अचानक अवैध कैसे हो सकती हैं। पिछले 20 सालों से आप एमसीडी में हैं, पहले कुछ क्यों नहीं किया?
The post बीजेपी एमसीडी ने अब बिना नोटिस नारायणा में चलाया बुलडोजेर, appeared first on The News Express.
]]>The post बीजेपी एमसीडी की फिर दिल्ली की सड़कों को जलमग्न करने की तैयारी appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 22 मई 2022- आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी नालों की सफाई ना करके दिल्ली को इस वर्ष भी जलमग्न करना चाहती है। दिल्ली में मॉनसून कभी भी आ सकता है लेकिन भाजपा ने अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई अबतक शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के लिए जेसीबी की कमी के कारण बीजेपी एमसीडी को जेसीबी किराए पर लेना पड़ता है। भाजपा शासित एमसीडी को अबतक जेसीबी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया की शुरुआत तक नहीं की है। दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित एमसीडी से 60 फुट से छोटे सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 5 जून के बाद कभी भी मॉनसून आ सकता है। पिछले कई सालों से हम देख रहे हैं कि भाजपा की एमसीडी के कारण दिल्ली बारिश के पानी से सराबोर हो जाती है। आपलोगों ने ऐसे कई वीडियो और फोटो देखे होंगे जिसमें बसों के अंदर तक पानी पहुंच जाता है। पिछले साल इसी कारण से एक साथी का देहांत हो गया था।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में 60 फुट व उनसे छोटे सभी नाले भाजपा शासित एमसीडी के अंतर्गत आते हैं। मॉनसून में सिर्फ 10-15 दिनों का समय बचा है। जहां इन नालों-नालियों की सफाई का काम अबतक खत्म हो जाना चाहिए था, एमसीडी ने सफाई की शुरुआत तक नहीं की है। छोटे-बड़े सभी नालों के लिए 1000 से अधिक संख्या में जेसीबी की आवश्यकता पड़ती है। तीनों निगमों को मिलाकर भी उनके पास 50 से अधिक जेसीबी उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए आवश्यकता अनुसार जेसीबी को किराए पर लिया जाता है, जिसमें कुछ वक्त लगता है। यह काम अबतक हो जाना चाहिए था लेकिन भाजपा ने इस प्रक्रिया की तक शुरुआत नहीं की है।एमसीडी प्रभारी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या आप दिल्ली को फिर से जलमग्न करना चाहते हैं? जिस प्रकार पिछले साल की बारिश में करोलबाग की झुग्गियां बह गई थीं, क्या आप वैसा वाक्या फिर से दोहराना चाहते हैं? आप दिल्लीवालों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। अभी भी 10-15 दिनों का वक्त बचा है तो मैं भाजपा शासित एमसीडी के लोगों से कहना चाहता हूं कि राजनीति छोड़ थोड़ा काम पर ध्यान देना शुरु करें। भाजपा शासित एमसीडी से मेरा आग्रह है कि 60 फुट से छोटे जितने भी नालें हैं, उनकी जल्द से जल्द सफाई करें। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह दिल्लीवालों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।
The post बीजेपी एमसीडी की फिर दिल्ली की सड़कों को जलमग्न करने की तैयारी appeared first on The News Express.
]]>The post बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर का निर्माण अवैध,बुलडोज़र कब appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 13 मई 2022- आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी को चुनौती दी है कि यदि कल सुबह 11 बजे तक भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर को नहीं तोड़ा गया तो आम आदमी पार्टी कल खुद बुलडोजर चलाकर इसपर कार्रवाई करेगी। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर का निर्माण अवैध है, बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के मेयर और कमिश्नर को शिकायत लिख आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। दुर्गेश पाठक का कहना है कि पूरी दिल्ली को तबाह करने वाली भाजपा शासित एमसीडी के किसी नेता या किसी अधिकारी के खिलाफ अबतक बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरी दिल्ली में तबाही मचा रखी है। उनके कार्यकर्ता और पार्टी संगठन के लोग पूरी दिल्ली में घूम-घूमकर लोगों को धमका रहे हैं कि इतने पैसे दो नहीं तो आपका घर तुड़वा देंगे। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। अनधिकृत कॉलोनियों में घर तोड़े जा रहे हैं। झुग्गयां तोड़ी जा रही हैं। लेकिन भाजपा शासित एमसीडी के किसी भी नेता किसी भी अधिकारी के घर पर अबतक बुलडोजर नहीं चला है। जबकी खुद भाजपा शासित एमसीडी ने पिछले 17 सालों में यह सारा अवैध निर्माण करवाया।‘आप’ नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले खुद मीडिया ने न्यूज़ चलाया कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का घर अवैध तरीके बनाया गया है। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। जो नक्शा उन्होंने एमसीडी से पास करवाया, उनका घर उस नक्शे के अनुसार बना ही नहीं है। लेकिन आदेश गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने आपको बताया था कि आदेश गुप्ता आपना राजनीतिक दफ्तर एमसीडी के स्कूल में चला रहे हैं। यह स्कूल वेस्ट पटेल नगर में 28 व 32 ब्लॉक के सामने बना हुआ है। स्कूल की जमीन पर कब्जा करके दफ्तर बनाया गया है। इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कराई गई? इसका मतलब है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ दिल्ली वालों को परेशान करने में लगी हुई।
The post बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर का निर्माण अवैध,बुलडोज़र कब appeared first on The News Express.
]]>The post भलस्वा लैंडफिल साइट पर तीसरे दिन भी नहीं बुझी आग, आग बुझवाने के बजाए भाजपा अवैध वसूली में लगी है- दुर्गेश पाठक appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2022-‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आज तीसरा दिन है लेकिन अभी तक आग बुझी नहीं है। धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है लेकिन भाजपा को उगाही और भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं है। दुर्गेश पाठक ने पुलिस में शिकायत लिखवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम कोर्ट भी जाने को तैयार हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में पिछले 15 सालों से भ्रष्टाचार करके दिल्ली को कूड़े के पहाड़ का उपहार दिया है। भलस्वा लैंडफिल पर परसों जो आग लगी थी, वह अभी तक नहीं बुझी है। पूरी कॉलोनी में धुआं-धुआं हो रखा है। यहां सांस लेना मुश्किल हो रखा है। लेकिन न तो भाजपा का कोई नेता यहां आया और न ही इस आग को बुझाने की कोई कोशिश की जा रही है। दिल्ली वालों को मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। अगर इन्हें बता दो कि यहां कोई घर बन रहा है तो इनके लोग तुरंत पैसा खाने पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करने में व्यस्त हैं। कूड़े के पहाड़ को साफ करने के लिए जो पैसा भाजपा को दिया गया था, यह लोग उसे भी खा गए। लेकिन कूड़े का पहाड़ साफ नहीं हुआ। यहां के लोग हमारे विधायक अजय दत्त से दूसरे स्थान पर ले जाने की गुजारिश कर रहे हैं। यहां छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल है, बच्चों का बुरा हाल हो रखा है। यह सब भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार का नतीजा है। मैंने भाजपा के खिलाफ कल प्रेसवार्ता कर आपराधिक लापरवाही की एफआईआर की मांग की थी। आज हम पुलिस में भी शिकायत देंगे। भाजपा के नेताओं को जेल भेज देना चाहिए। जरूरत पड़ने पर हम कोर्ट भी जाने को तैयार हैं।
The post भलस्वा लैंडफिल साइट पर तीसरे दिन भी नहीं बुझी आग, आग बुझवाने के बजाए भाजपा अवैध वसूली में लगी है- दुर्गेश पाठक appeared first on The News Express.
]]>