wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post NAD दिल्ली रतन अवार्ड से 51 हस्तियां सम्मानित,नेशनल अकाली दल महिला विंग ने किया समाजसेवियों को सम्मानित appeared first on The News Express.
]]>
इस अवसर पर डॉ आरएन कालरा ने कहा कि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन का यह बहुत सराहनीय कदम है क्योंकि इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से समाज के हित के कार्य करने वाले दिल्ली के रत्नों को चुन कर सम्मानित किया जिन्होंने समय-समय पर समाज के हित के लिए कार्य किए जो NAD दिल्ली रतन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है उससे उनकी समाज के प्रति और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व भावना धवन ने कहा कि व हमारा कर्तव्य है उन लोगों को सम्मानित करें जिन्होंने समय-समय पर लोगों की सहायता करने के लिए आगे बढ़कर मदद की है मगर बड़े दुख की बात है करोना काल से भी लोगों ने सबक नहीं लिया जिन लोगों ने समाज के हित के लिए कार्य किए हैं और उस समय अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की मदद की है उनको सम्मानित करने के लिए कोई हाथ आगे नहीं बढ़ते इसलिए हमारा कर्तव्य है कि ऐसे लोगों को सम्मानित करके आगे लाएं।
The post NAD दिल्ली रतन अवार्ड से 51 हस्तियां सम्मानित,नेशनल अकाली दल महिला विंग ने किया समाजसेवियों को सम्मानित appeared first on The News Express.
]]>The post नेशनल अकाली दल और सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा “चैरिटी एक मिशन” के तहत स्लम में जरूरतमंद परिवारों को बांटा जरूरत का सामान। appeared first on The News Express.
]]>
दिल्ली- नेशनल अकाली दल कल्चर विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट की फाउंडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा ने “स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान” के तहत “चैरिटी एक मिशन” चलाते हुए स्लम में जरूरतमंद परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुभाष नगर में एक अभियान चलाया जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा थे।
परमजीत सिंह पम्मा व रश्मीत कौर ने जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को कपड़े, सेनेटरी नैपकिन, हैंड वॉश, सैनिटाइजर, बिस्किट,चॉकलेट,फ्रूटी और मास्क की सुविधा उपलब्ध करवाई।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा यह हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें इनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए सहायता करनी चाहिए और बच्चों को सामाजिक कार्यों से जोड़ना चाहिए जिससे वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल ना हो।
इस मिशन में गुरु गोविंद सिंह सेवा सोसायटी के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ,सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, कन्हैया,देवेंद्र कुमार , शोभा चौधरी, सुनीता अरोड़ा,ऊषा निश्चल , गीता, शालिनी ,रामप्यारी, प्रीति गुप्ता, और कल्याण ट्रस्ट की इंदरजीत कौर ने मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा का स्वागत किया।
The post नेशनल अकाली दल और सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा “चैरिटी एक मिशन” के तहत स्लम में जरूरतमंद परिवारों को बांटा जरूरत का सामान। appeared first on The News Express.
]]>The post बलिदान दिवस के उपलक्ष पर फेस्टा ने दी प्रशासन को चेतावनी appeared first on The News Express.
]]>
बलिदान दिवस के उपलक्ष पर फेस्टा ने दी प्रशासन को चेतावनी
जल्द ही दलालों व जेब कतरों पर नहीं लगी लगाम तो व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर – परमजीत सिंह पम्मा
सदर थाना रोड में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेश धींगरा ने एक व्यापारिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि देकर फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने व्यापारी सभा संबोधित करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी हुए कहा वह दिन दूर नहीं कि सदर बाजार के व्यापारी अपनी दुकान बंद कर कर सड़कों पर उतर आएंगे सदर बाजार में जिस प्रकार के हालात हैं।
वह व्यापारियों के लिए बहुत ही खतरनाक यहां पर दलालों व जेब कतरों ने अपना जाल बिछा रखा है जिसमें कई व्यापारी उनके शिकार हो जाते हैं उदाहरण के तौर पर किसी व्यापारी ने दलालों के जरिए 50 हजार का माल लिया तो उसके पास 5 हजार का माल नहीं पहुंचता यह दलाल सस्ते का लालच देकर लोगों को ठग रहे हैं प्रशासन सोया पड़ा है इससे लगातार सदर बाजार के व्यापारियों की छवि खराब हो रही है।
इस अवसर पर महासचिव सतपाल सिंह मंगा व कमल कुमार ने कहा 10 से 12 लोगों का झुंड आकर व्यापारियों को अपना शिकार बना लेता है और जो इसका विरोध करता है उसको धमकी भी दे जाते हैं लोगों के मोबाइल निकालना तो आम बात हो गई है।
चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, नरेश जिंदल,दीपक मित्तल, राजकुमार गुप्ता,चंदर धमन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
The post बलिदान दिवस के उपलक्ष पर फेस्टा ने दी प्रशासन को चेतावनी appeared first on The News Express.
]]>