wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post यति नरसिंहानंद महाराज ने हिन्दू बचाओ मोर्चा का किया एलान,भारतीय हिन्दू एकता संगठन पहुंचा समर्थन में appeared first on The News Express.
]]>
आज शिवशक्ति धाम डासना में हिन्दू बचाओ मोर्चा का पहला अधिवेशन हुआ जिसमें पूरे देश से आये अन्य कार्यकर्ताओ के साथ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महन्त नारायण गिरी महाराज व निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती और भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
हिन्दू बचाओ मोर्चा के औचित्य के विषय मे बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व मे हिन्दुओ की स्थिति बहुत ही दयनीय है।जहाँ कहीं भी हिन्दू रह रहे हैं,वहाँ वो इस्लामिक जिहादियों के निशाने पर हैं।कभी सम्पूर्ण विश्व मे सनातन धर्म की पताका पूर्ण स्वाभिमान के साथ फहराती थी परंतु आज स्थिति ये है कि हिन्दुओ की अंतिम शरणस्थली भारतवर्ष में प्रतिदिन अनगिनत हिन्दू इस्लाम के जिहादियों द्वारा अलग अलग तरीको से मारे जा रहे हैं परंतु किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिन्दुओ के मरने पर कोई चर्चा तक नहीं हो रही है।इसका दोषी कोई और नही है बल्कि हिन्दू समाज ही है।हमने कभी भी किसी हिन्दू के लिये न्याय मांगा ही नहीं है।हम तो केवल दूसरे हिन्दुओ की लाश पर अपने लिये कुछ धन और राजनैतिक लाभ कमाने में लगे रहे।
उन्होंने कहा कि आज हिन्दुओ को अन्य सम्प्रदायों सहित कुत्ते,कव्वे,बन्दर तथा गीदड़ जैसे जानवरों से भी कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिये।हमें ये समझ लेना चाहिए कि अगर दूसरे हिन्दुओ की लाश में हम अपने लिये कुछ तलाश रहे हैं तो हमारी और हमारे परिजनों की लाश पर भी एक दिन यहीं तलाश जारी रहेगी।आज समय है एक एक हिन्दू के लिये लड़ने और आवाज उठाने का।यही हिन्दू बचाओ मोर्चा का एकमात्र उद्देश्य है।
वही भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने कहा कि हिन्दुओ की पीड़ा को दुनिया के हर मंच पर उठाएंगे और हर पीड़ित हिन्दू को न्याय दिलाने के लिए विश्व को मजबूर करेंगे।
हिन्दू बचाओ मोर्चा को पूर्ण समर्थन देते हुए आर एस बाली ने कहा कि वास्तव में यह बहुत पीड़ा का विषय है कि हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार कभी भी यूनाइटेड नेशन्स आर्गेनाईजेशन तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचो पर कभी नहीं उठे।यह बताता है कि एक समुदाय के रूप में हिन्दू अपने धर्म और अस्तित्व को विश्व के सामने सही प्रकार से रखने में असफल रहे हैं।हमें इसके कारणों को खोज कर सुधार करना होगा।भारतीय हिन्दू एकता संगठन इस कार्य मे सदैव हिन्दू बचाओ मोर्चा के साथ रहेगा।उन्होंने दिल्ली हरिद्वार सहित संपूर्ण सनातनी धर्मगुरुओं से इस महान कार्य मे सहयोग देने का आह्वान भी किया।
वही महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के आह्वान पर उपस्थित सभी हिन्दुओ ने जगदम्बा महाकाली व महादेव को साक्षी मानकर शपथ ली कि यदि विधर्मी किसी हिन्दू को चाहे वह उनका अपना व्यक्तिगत शत्रु ही क्यो ना हो,को निशाना बनाते हैं तो वो सदैव हिन्दू के साथ रहेंगे।उनका कितना ही प्रिय व्यक्ति यदि इस्लाम के जिहादियो का साथ देता है तो वो उसका परित्याग कर देंगे
The post यति नरसिंहानंद महाराज ने हिन्दू बचाओ मोर्चा का किया एलान,भारतीय हिन्दू एकता संगठन पहुंचा समर्थन में appeared first on The News Express.
]]>The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन ने श्री मदभागवत कथा का किया भव्य आयोजन/हिन्दुओ को दिया बड़ा संदेश appeared first on The News Express.
]]>
संवाददाता बृजेश कुमार
दिल्ली उत्तम नगर:-भारतीय हिन्दू एकता संगठन द्वारा उत्तम नगर के बिंदापुर E ब्लॉक डीडीए फ़्लैट में भव्य श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव में बनाये गए भव्य 72 फुट के हनुमान जी के मंदिर का प्रसारण भी किया गया वही श्री मदभागवत कथा में आई कम से कम 500 महिलाओं ने नूरपुर टप्पल गांव में आर एस बाली द्वारा बनाये गए मंदिर का प्रसारण देखा और आर एस बाली की जमकर सराहना की और जमकर बाली जी की जय हो जय हो के नारे लगाये वही भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस गांव में हमने 72 फुट के मंदिर का निर्माण किया है उस गांव में 600 सालों से कोई भी मंदिर नही था सिर्फ मस्जित ही मस्जित थे
उन्होंने कहा कि एक बार हम टीबी पर खबर देख रहे थे की नूरपुर टप्पल गांव में 85%मुस्लिम आवादी के बीच सिर्फ 15% हिन्दू रहता है और उनके लिए न तो मंदिर की सुभदा है और न ही पूजा पाठ की वही जब हमे ये भी पता लगा कि वहाँ 85% मुस्लिम आबादी 15% हिन्दू आवादी को न तो डीजे बजाने देती है और न ही बारात निकालने देती है तो हमने उसी वक्त अपने सभी साथियों के साथ अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव का कूच किया और गांव में जाकर गांव का जायजा लिया जहां हर घर पर लिखा हुआ था ये घर बिकाऊ है क्यो की वहां के लोग पलायन करने के लिए तैयार थे हमने उसी वक्त उनके घरों से ये घर बिकाऊ है मिटाया
और लोगो को आश्वासन दिया कि भारतीय हिन्दू एकता संगठन इस गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण करेगी उसी वक्त हमने गांव में गांव के प्रधान के सहयोग से जमीन देखी और तुरंत गांव के प्रधान को 2 लाख का चेक दिया और आज आप सबने श्री मदभागवत कथा में आकर देखा कि किस तरह से हमने 72 फुट के हनुमान मंदिर का निर्माण कर गांव के लोगो को पूजा पाठ करने की दिक्कत से निजात दिलाई वही उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ हिन्दुओ को एक संदेश है खासकर आप सभी महिलाओं माता बहनों को की अपने घर की नींव को मजबूत कीजिए अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपने धर्म और संस्कारों की भी शिक्षा दीजिए वही श्री मदभागवत कथा बाचक ने आर एस बाली को लेकर मधुर भजन सुनाया और आर एस बाली की जमकर जय जय कार की
वही आपको बताते चले कि आर एस बाली ने श्री मदभागवत कथा में आई महिलाओं से 5 फरवरी को अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव में बनाए 72 फुट के मंदिर के दर्शन कराने का आवाहन किया
The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन ने श्री मदभागवत कथा का किया भव्य आयोजन/हिन्दुओ को दिया बड़ा संदेश appeared first on The News Express.
]]>The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन ने उठाया एक और नया क़दम अलीगढ़ के गो साला के लिए खरीदी 8 बीघा जमीन appeared first on The News Express.
]]>
भारतीय हिंदू एकता संगठन का अत्यंत सराहनीय कार्य जी हां हम इसको सराहनीय इस लिये बोल रहे हैं क्योंकि बहुत से हिन्दू संगठन गाय को गौमाता बोलते है और गाय के नाम पर खूब पब्लिसिटी बटोरते हैं लेकिन उनके लिए काम नहीं करते बस गाय गाय का बखान करके मामला खत्म करते हैं लेकिन भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने एक संत की तरह सोच रखते हुए अलीगढ़ जिले के घरबेरा गाँव तहसील खेर में 8 बीघा जमी खरीदी आपको बता दें कि यह जमीन उन्होंने अपनी निजी कार्यो के लिए नहीं बल्कि गौशाला निर्माण के लिए खरीदी है जिसका कार्य शुरू होने वाला है कुछ समय बाद हम आपको उस जगह की लाइव तस्वीरे भी दिखाएंगे
अब आपके मन मे सवाल पैदा हो रहा होगा कि जब योगी आदित्यनाथ जी ने गौशाला बनबा रखी है तो इनको क्या जरूरत है तो हम आपको बता दें कि आर एस बाली जी का कहना है कि हमे सिर्फ और सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए हमारे एक भारतीय नागरिक होने की वजह से हमारे खुद कुछ नैतिक कर्तव्य होने चाहिए अगर सब लोग थोड़ा थोड़ा करेंगे तो एक बार फिर हमारा भारत सोने की चिड़िया बन सकता है ये बात अलग है कि उत्तर प्रदेश की सरकार भी गाय की रक्षा के लिए कदम उठाती हैं आर एस बाली ने पहले अलीगढ़ के टप्पल गाँव मे 72 फुट के मंदिर का निर्माण कराया उसके बाद उन्होंने महिलाओं को सिलाई सिखाने के लिए एक प्लॉट खरीदा जिसकी तस्वीरे हमारे चेनल ने आपको पहले ही दिखाई है जिस पर कार्य चल रहा है है और अब गौशाला का कार्य शुरू होने वाला है तो यह आर एस बाली जी के सराहनीय कार्य है जो वह लगातार करते नजर आ रहे हैं
The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन ने उठाया एक और नया क़दम अलीगढ़ के गो साला के लिए खरीदी 8 बीघा जमीन appeared first on The News Express.
]]>The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन में अलीगढ़ से जुड़े कई नए लोग appeared first on The News Express.
]]>
भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा जबसे विवादों में रहा नूरपुर के टप्पल में भव्य हनुमानजी का मंदिर बनबाया गया हैं तभी से देश भर के लोग भारतीय हिन्दू एकता में लगातार जुड़ने के लिए आ रहे हैं अभी हाल ही में पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कई राज्यों से लोग संगठन में जुड़ चुके है और संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं
इसी बढ़ते क्रम में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दीपक शर्मा डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ अध्यक्ष, सविता शर्मा डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ महिला अध्यक्ष, ललिता चौधरी डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ उपाध्यक्ष को संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा संगठन का पटका उड़ाकर नियुक्ति पत्र देकर पदभार ग्रहण कराया गया जिसके बाद सभी नव नियुक्त पद अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह संगठन के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाएंगे साथ ही देश भर में हिंदुओं को एकजुट होने के लिए प्रेरित करेंगे जिसके बाद आर एस बाली द्वारा उनकी प्रशंसा की गई और कहा कि हमें आप पर पूरा भरोसा है कि आप हमारे संगठन को पूरी लगन और मेहनत से आगे बढाने का कार्य करेंगे
The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन में अलीगढ़ से जुड़े कई नए लोग appeared first on The News Express.
]]>The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन के अध्यक्ष आर एस बाली ने विदा किया पंजाब के अध्यक्ष दीपक कालिया को appeared first on The News Express.
]]>आज भारतीय हिंदू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस वाली ने हनुमान जी के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में आए पंजाब के अध्यक्ष दीपक कालिया को शॉल और संगठन का पटका उड़ाकर व मिष्टान भेंट कर विदा किया वहीं भारतीय हिंदू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने कहा दीपक कालिया जबसे पंजाब के अध्यक्ष बने है तबसे ही संगठन के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और जब भी उनको संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलाया जाता है
दीपक कालिया तुरंत हाजिर हो जाते है ऐसे कार्यकर्ताओ से संगठन को मजबूती मिलती है वही पंजाब के अध्यक्ष दीपक कालिया ने भी भारतीय हिन्दू एकता संगठन के अध्यक्ष आर एस बाली का धन्यवाद किया और कहा कि संगठन जब भी मुझे बुलायेगा में हमेशा तैयार रहूंगा और रहता हूँ उन्होंने कहा हमारे संगठन द्वारा जबसे अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव में 72 फूट का मंदिर बनाया गया है मेरा सर गर्व से और ऊंचा हो गया हमे गर्व है कि हमारे संगठन के अध्यक्ष श्री बाली जी है हम इनके करकमलों पर चलते रहेंगे
The post भारतीय हिन्दू एकता संगठन के अध्यक्ष आर एस बाली ने विदा किया पंजाब के अध्यक्ष दीपक कालिया को appeared first on The News Express.
]]>The post भीम युवा समिति ने नूरपुर मे मनाई बाबा साहब की जयंती,BHES के अध्यक्ष आर एस बाली का किया भव्य स्वागत appeared first on The News Express.
]]>संवाददाता बृजेश कुमार
आज भीम युवा समिति ने नूरपुर टप्पल गांव में संविधान रचियता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 131वी जयन्ती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया आपको बताते चले कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रेल को मनाई जाती है लेकिन एक गाँव ऐसा भी है जहां पूरे माह जन्म उत्सव मनाया जाता है दरअसल इस गाँव के लोगो का कहना है कि बाबा साहब की जयन्ती हम लोग अप्रेल के पूरे महीने मनाते है बाबा साहब इस महापुरुष थे जिन्होंने हर वर्ग के लोगो को समान अधिकार दिए जिसकी वजह से उनके लिए एक माह भी कम है इसी बीच भीम युवा समिति ने बाबा साहब जयन्ती पर भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया और कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि आर एस बाली जी के हाथों फीता काटकर की गई इसी बीच गांव के लोगो ने और भीम युवा समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आर एस बाली को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया सभी लोगो ने अपने अपने वक्तव्य रखे और बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को याद किया आपको बताते चले आर एस बाली ने जबसे नूरपूर टप्पल गांव में 72 फूट के भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है तभी से पूरे देश मे लोग बाली जी की जय जय कार करने लगे है कार्यक्रम आर एस बाली के स्वागत में आर एस बाली के नाम से धमाकेदार गाना भी सुनाया गया और लोगो ने बहुत खुशी जाहिर की।
The post भीम युवा समिति ने नूरपुर मे मनाई बाबा साहब की जयंती,BHES के अध्यक्ष आर एस बाली का किया भव्य स्वागत appeared first on The News Express.
]]>