Yogi Model में ऐसी क्या खूबी है जो इसे कर्नाटक सरकार अपने यहाँ लागू करने जा रही है?

कर्नाटक के मंत्री डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण ने हत्याएं करने वालों को मुठभेड़ में मार गिराने की पैरवी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। कर्नाटक के उच्च शिक्षा, कौशल विकास और आईटी-बीटी मंत्री नारायण ने कहा, ‘‘बिना कोई मौका दिये कार्रवाई की जाएगी।” देशभर में आजकल योगी मॉडल की चर्चा है। दरअसल योगी मॉडल का मतलब सिर्फ बुलडोजर से नहीं है बल्कि यह मॉडल इस बात को सुनिश्चित करता है कि कानून का शासन बना रहे। कानून का पालन करने वाले नागरिकों को कोई परेशान नहीं कर सके और कानून तोड़ने वाले बख्शे नहीं जायें और उन्हें तत्काल कड़ी सजा मिले, यही योगी मॉडल की विशेषता है।

भाजपा शासित राज्य कर्नाटक, जहां अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, वहां हाल ही में भाजपा और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर जिस तरह हमले बढ़े हैं उसको देखते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार अपने ही लोगों के निशाने पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं में इतनी ज्यादा नाराजगी है कि बोम्मई सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरे होने पर जो जश्न की तैयारी की थी उसे रद्द करना पड़ गया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने अब यहां तक कह दिया है कि वह राज्य में जरूरत पड़ने पर योगी से भी सख्त मॉडल लागू करने को तैयार हैं।

इस बीच, कर्नाटक के मंत्री डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण ने हत्याएं करने वालों को मुठभेड़ में मार गिराने की पैरवी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। कर्नाटक के उच्च शिक्षा, कौशल विकास और आईटी-बीटी मंत्री नारायण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना कोई मौका दिये कार्रवाई की जाएगी। हम मुठभेड़ के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि हमने अपने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य सरकार से पहले ही बात कर ली है। नारायण ने कहा, ”कुछ उकसाने वाले लोग हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। ऐसी ‘मुठभेड़’ करने का वक्त आ गया है।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी और हम विशेष दस्ता बनाकर ऐसी गतिविधियां करने वालों को कोई मौका नहीं देंगे। मंत्री ने कहा कि हम निर्दोष लोगों को बचाने के लिए कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू का परिवार जिस दुख से गुजर रहा है, हम सुनिश्चित करेंगे कि उस तरह कोई अन्य न गुजरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *