दिल्ली :- इंद्रप्रस्थ संजीवनी NGO के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा ‘गंगापुत्र’ ने 11 मई 2024 को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनकल्याण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिल्ली के नारायणा में आयोजित किया। इस जाँच शिविर में श्री गंगाराम हॉस्पिटल राजिंदर नगर अपैक्स हॉस्पिटल नारायणा विहार, सरदाना eye इंस्टीट्यूट राजौरी गार्डन, लॉट्स हॉस्पिटल हरि नगर, SRL डायग्नोस्टिक लैब, गुरु हरकिशन हॉस्पिटल बगला साहिब के डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आये हुए लोगों के नेत्र जांच, ऑर्थो, बी.पी., शुगर, एक्यूप्रेशर, स्त्री रोग विशेषज्ञ एलएफटी, केएफटी, हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोपैथी, आयुर्वेदिक और पूरे शरीर की जांच की।
इस जांच शिविर का आयोजित सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
आपको बता दें कि डॉ संजीव ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म माता मंदिर नारायणा कमेटी के सदस्यों को मंदिर में उपयोग करने के लिए 100 कुर्सियां भेंट की जिससे मंदिर कमेटी के लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था मिल सके।
डॉ संजीव अरोड़ा ने केक काटा और आई हुई डॉक्टर्स की टीम को मिष्ठान वितरण किया इसके साथ ही आगे हुए अतिथियों ने डॉ संजीव का फूलमाला पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर और पटका उढ़ाकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि जहां हमारा समाज पाश्चात्य सभ्यता के पीछे भाग रहा है उनके तौर तरीकों से लाखों रुपये खर्च करके पार्टियां कर रहे हैं वही डॉ संजीव अरोड़ा ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर और मंदिर में दान करकें अपनी संस्कृति को जीवंत करने का कार्य किया है और लोगों को संदेश दिया है कि हम किसी जरूरत मंद की सेवा करके भी जन्मदिन मना सकते हैं इससे हमारे मन को शांति मिलती हैं और लोगों का भला हो जाता है।