इंस्पिरेशनल पीपल ऑफ इंडिया अवार्ड से जर्नलिस्ट अर्चना सिंह सम्मानित
डाक्टर राजेंद्र भवन सभागार में आशा प्रतिष्ठा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “Inspirational People of India” अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापकों एवम श्रीमती अजीता जी, 26/11 आतंकवादियों को मार गिराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले NSG COMMANDO एवम MLA दिल्ली कैंट श्री सुरेंद्र सिंह, रोहिणी के निगम पार्षद श्री प्रवेश वाही जी,यह ” Inspirational People of India” गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जूरिस लॉ ऑफिसेज के चेयरमैन श्री विकास नागवान (अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट) एवम निदेशक श्री योगेश अग्रवाल (अधिवक्ता दिल्ली है कोर्ट) एवम समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संस्था द्वारा इस पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट अर्चना सिंह को भी inspirational people of India के अवार्ड से समानित किया गया।
अर्चना सिंह ने अपने पिता जी श्री गोकुल दास जी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन का मार्गदर्शन किया तथा उन लोगो का जिन्होंने उन्हें इस मंच तक पहुंचाने में उनका हर तरीके से साथ दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी भी बहुत समय से अवंतिका साईं पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं और उनकी वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं। शिक्षा के द्वारा ही हम देश और समाज को हर तरीके से बदल सकते हैं।