क्यो बोले परमजीत सिंह सरना पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर मासूम युवाओं को निशाना बना रही है पढ़िए इस रिपोर्ट में
नई दिल्ली:-शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने आरोप लगाया है की पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर सिख समुदाय के मासूम युवाओं को निशाना बना रही है। जो सही नहीं है इस करवाई को तुरंत बंद करना चाहिए। इसके नतीजे न तो पंजाब के लिए अच्छे होंगे और न ही देश के लिए। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर सूझबूझ से कदम उठाए तथा कानून व नैतिकता के दायरे में रहकर कार्रवाई करे।
सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से लेकर अकाली दल के सभी नेता व कार्यकर्ता इन युवाओं के साथ खड़े है जिन्हे गैर कानूनी तरीके से कैद किया जा रहा है। बेकसूर नौजवानों को जेल में डालना सरकार के रवैये पर सवाल कई सवाल खड़े करता है।
सरदार सरना ने कहा बेशक हम कई मायनों में अमृतपाल सिंह से सहमत नहीं हैं, लेकिन उसके माध्यम से कई युवा नशा छोड़ अमृतपान करने के लिए प्रेरित हुए। सरकार द्वारा युवाओं का उत्पीड़न व उन्हें परेशान करना बंद होना चाहिए। अगर सरकार को जांच करनी है तो वह उपयुक्त वातावरण में रहकर सूझबूझ के साथ की जा सकती है लेकिन सरकार दहशत का माहौल बनाकर सनसनी पैदा क्यों कर रही है। यह किसी भी प्रकार से देश व पंजाब प्रांत के हित में सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने मुगलों से लेकर अंग्रेजों और उसके बाद भी दमन का डटकर विरोध किया है। वर्तमान आप सरकार भी मुगलों के रास्ते पर चलती दिखाई दे रही है। सरकार की वर्तमान कार्रवाई से पंजाब व पूरी दुनिया के सिखों में इस सरकार के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सिख कौम ने देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी दी व हरित क्रांति के जरिए देश की खाद्यान्न समस्या को दूर किया व सदैव देश की सीमाओं की सुरक्षा की उस कौम में इस प्रकार के भाव उत्पन्न होना देश हित में नहीं हैं।
सः सरना ने कहा कि जिस प्रकार आज भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए पंजाब में माहौल बना रही है उसके नतीजे अच्छे नहीं निकलेंगे। पंजाब ने लंबे समय तक ऐसी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते संताप को झेला है। भगवंत मान को अतीत से सीख लेनी चाहिए। अगर किसी ने कुछ गलत किया है सरकार को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन इस पूरे मामले में किसी भी मासूम युवक को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। अगर सरकार ने निर्दोष लोगों के साथ उत्पीड़न को नहीं रोका तो शिरोमणि अकाली दल अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत जन आंदोलन शुरू करने में संकोच नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पूरा सिख समाज इस कठिन समय में पंजाब के अपने नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है इसलिए नौजवानों को किसी बात से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।