• खिचड़ी सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं: संजय सिंघई
झांसी: पुलक जन चेतना मंच एवम् जैन महिला जागृति मंच (मुख्य शाखा) के तत्वावधान में नगर में गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिरजी के मुख्य गेट पर रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों,नागरिकों के लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के महामंत्री संजय सिंघई ने कहा कि खिचड़ी भोज सामाजिक समरसता का संदेश देता हैं,समय समय पर सर्वसमाज के द्वारा ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए,जिससे सभी धर्मों के लोगों में एकता,अखंडता प्रेम का माहौल स्थापित होता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश जैन डीके ने की। इस मौके पर जैन समाज के संरक्षक अजित जैन ‘बीड़ी वाले’, प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,गौरव जैन नीम,मनोज सिंघई,अलंकार जैन,विपिन जैन,राजीव जैन,नरेश जैन,सुनील ड्योडिया,प्रभात जैन,विवेक जैन, महेन्द्र जैन,नीरज जैन महिला मंच की अध्यक्षा नेहा जैन,महामंत्री पिंकी जैन,कल्पना जैन,सारिका सिंघई,पूजा जैन,सीमा जैन,रश्मि जैन,मनीषा सिंघई,कविता जैन,निशी जैन आदि मौजूद रहें। आभार गौरव जैन बीड़ी वाले ने व्यक्त किया। यह जानकारी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने दी।