गुरुग्राम- जैसे ही देश में भादो का महीना शुरू होता है हम सबके दिल और दिमाग मे गणपति स्थापना को लेकर उथल पुथल शुरू हो जाती है आज गणेश चतुर्थी के दिन देश ही नही दुनिया में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही गणेश मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ लोग अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापति कर रहे हैं। अपने घरों के आंगन में बड़े बड़े पंडाल लगा कर गणपति की स्थापना कर रहे हैं
मुंबई में जहां इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है वहीं, देश की राजधानी दिल्ली हरियाणा मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश बिहार और राजस्थान में भी गणपति की धूम देखने को मिल रही है। आम से लेकर खास तक सभी अपने-अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुग्राम के DLF फेश 2 में भी गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी आपको बताते चले कि गुरुग्राम के DLF फेस 2 में नरेश शर्मा जो एक बिज़निस मैन है 12 सालों से अपने घर मे गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करते आ रहे है उनके साथ उनकी पत्नी,उनके बेटे ऋषभ,बहु आकांशा,सभी लोग जब भी गणेश उत्सव का दिन आता है तो बड़े ही धूमधाम से गणपति जी को लाया जाता है आपको बता दे कि शर्मा परिवार 12 सालों से गणेश उत्सव को इसी तरह से मनाते आ रहे है जब हमने इनसे बात चीत की तो इन्होंने बताया कि हम डेढ़ दिन के गणपति रखते है और इसी तरह से खुशियों के साथ गणपति जी को लाते है और इसी तरह से अपने ही घर मे गणेश जी का विसर्जन करते है क्योंकि पर्यावरण संरक्षण के तहत शर्मा परिवार इको फ्रेंडली गणपति स्थापित करते है और अपने घर के आंगन में ही विसर्जन करतें हैं आपको बता दे कि हर बार गणपति उत्सव को लेकर बाहर से आर्टिस्टों को बुलाया जाता है और बहुत सुंदर सूंदर आर्टिस्ट अपना कार्यक्रम दिखाते है और सबका मनमोह लेते है इस बार भी कार्यक्रम में शर्मा परिवार ने मुम्बई से आर्टिस्टों को आमंत्रित किया है और आप खुद देख सकते है कि किस तरह से गणेश जी के भजनों पर दम से धूम मचाते नजर आए