नीरज कुमार/गया: हत्या का प्रयास करने के मामले में छः सालों से फरार चल रहे वांछित अपराधी अखिलेश यादव को चंदौती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चंदौती थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताएं की बीते छः साल पहले अगरैली गांव की एक महिला ने चंदौती थाने में आवेदन दिया था की ये महिला अपना मकान गौरैया स्थान के पास बना रही थी , तो अखिलेश कुमार अन्य सहयोगियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। जब महिला के पति समझाने लगे तो उन्हें जान से मारने के नियत से लाठी डंडे और रड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया ,और सोने का चैन छीनकर भाग गया।
इस संबंध में चंदौती थाना में कांड दर्ज अग्रतर करेवाई के गई,लेकिन इस कांड संलिप्त अभियुक्त अखिलेश कुमार बहुत सालों से फरार चल रहा था। लगातार चंदौती थाना की पुलिस के द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस द्वाराण अगरैली गांव के रहने वाले अखिलेश यादव पिता वासुदेव यादव थाना चंदौती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं,और आगे की कार्रवाई जारी हैं।।