आज दिनाँक-09.07.2022 को श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान थाना बबीना एवं थाना सदर का औचक निरीक्षक किया गया। थाना बबीना एवं थाना सदर बाजार पर प्राप्त क्रमशः 11 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें में मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा थाना सदर बाजार पर 04 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिनमें से से 01 प्रार्थना-पत्र का मौके पर निस्तारण कराया गया। दोनों थानों के शेष अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा है। शीघ्र ही उनका भी निस्तारित कराया जायेगा।
जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर जनशिकायतों को सुना गया। प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था संपादित की जा रही है। पुलिस की क्षेत्र में सक्रियता एवं जनशिकायतों के निस्तारण की जमीनी हकीकत की परख हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के थाना बबीना एवं थाना सदर बाजर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्ता की गयी। उनकी शिकायतों को सुना गया तथा उसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बबीना के कार्यालय, हवालात, भोजनालय एवं परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को चेक किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, रजिस्टर न० 04, IGRS रजिस्टर आदि का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के बारे में संबंधित शिकायतकर्ता से जरिये फोन वार्ता कर उनके संतुष्टि के संबंध में जानकारी की गयी।