ट्रेनों व स्टेशनों पर चोरी /लूट/ जहर खुरानी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चल रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना जीआरपी व आरपीएफ झांसी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.8. 2022 को रेलवे स्टेशन झांसी से 01 शातिर मोबाइल चोर 1- आकाश उर्फ मंगल की गिरफ्तारी करते हुए 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए।
अभियुक्त का नाम पता
आकाश उर्फ मंगल पुत्र वेदपाल कोरी निवासी ग्राम सठेड़ी थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
दिनांक 17.08. 2022 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
बरामदगी का विवरण-02 अदर एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद
1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो मटेलिक ब्लू कलर
2-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग नीला कलर
अनावरित अभियोग
1-मु0 अ0 सं0 575 /21 धारा 380 /411 आईपीसी थाना जीआरपी झांसी
2-मु0अ 0स0 295/21 धारा 380/ 411 आईपीसी थाना जीआरपी झांसी
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- मु0 अ0 स0 337 /12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट जीआरपी मुजफ्फरपुर बिहार
2 -मु0अ0स0171/18 धारा 380 /411 आईपीसी जीआरपी अम्बाला कैंट
3- मु0अ0स0 264/18 धारा 379 /411 आईपीसी जीआरपी अम्बाला कैंट
4- मु0अ0स0 28/21 धारा 380 /411 आईपीसी जीआरपी मुरादाबाद
5- मु0 अ0 स0 29 /21 धारा 414 आईपीसी जीआरपी मुरादाबाद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-निरीक्षक श्री त्रिपुरेश कौशिक थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी
2-उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी
3-उप निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह यादव रेलवे सुरक्षा बल झांसी
4-हेड का0 माजिद खान थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी
5-हेड का0 उमेश कुमार डिटेक्टिव बिंग झांसी