सुशील मोदी ने कहा कि कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्री इसलिए बनाया गया ताकि आरजेडी के बाहुबलियों के मुकदमों को खत्म कराया जा सके. इसके अलावा कार्तिकेय सिंह की कोई योग्यता नहीं है.
बिहार में मंगलवार को हुए नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से वहां की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कानून मंत्री पद की शपथ लेने वाले कार्तिकेय सिंह अपहरण के मामले में आरोपी हैं और उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दवाब में काम कर रहे हैं. उन्होंने कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कभी भी नीतीश को धोखा देकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं.