
झांसी
झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू माफिया पुलिस की मिली भगत से बालू का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। जिसके चलते राजस्व को लाखो रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। तो वही बालू माफिया जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे की लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धावाकर के पास से निकली सुखानई नदी से बालू माफिया खुलेआम नदियों का सीना चीर का बालू चोरी कर रहे हैं। और इस पूरे खेल में ऐसा नहीं हे की पुलिस को जानकारी न हो । बल्कि लहचूरा थाने में तैनात एक कारखास की मेहरबानी से बालू का खेल खेला जाता है। और थाना प्रभारी दावा कर रहे हैं की उनके क्षेत्र में कही भी बालू का खनन नहीं हो रहा हैं।
तो फिर सवाल ये होता हे की क्या थाना प्रभारी की बिना सहमति के थाने के कारखास बालू का सिस्टम किस की दम पर चला रहा है।
वही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा साफ निर्देश दिए है की कोई भी थाने में तैनात बालू के खनन लिप्त पाया जाएगा। तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उसके बाद भी लहचूरा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा हे। अब देखने बाली बात यह है की झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खबर को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते हैं।