झांसी के मोठ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने बदमाशों की सुराग में लगी पूछ, मोठ व एसओजी टीम का बदमाशों से दिन दहाड़े आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया वही पुलिस ने अपना बचाव करते फायरिंग की। पुलिस की एक गोली एक बदमाश को लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीमों ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाश पकड़ लिए वही तीन मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मोठ थाना क्षेत्र व आस पास लगातार हो रही लूट की घटनाओं को संज्ञान लेते हुए एसएसपी शिवहरि मीना ने मोठ थाना, पूछ थाना और एसओजी टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था। एसएसपी के निर्देशन में तीनों टीम आज बदमाशों की सुराग रासी में लगी थी। तभी दो बाइक पर छह लोग आते दिखे जिन्हे रोकने पर वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमे एक गोली एक बदमाश भरत कबूतरा निवासी ऐरच के पैर में लग गई जिस से वह घायल हो गया। वही पुलिस ने भरत कबूतरा सहित उसके दो साथी कपिल कबूतरा निवासी जखनवाड़ा महोबा तथा तीसरा
रवि बालमिक निवासी चरखारी को गिरफ्तार कर लिया। वही मौके से इनके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा मोठ सहित आस पास हाईवे पर होने वाली लूट की घटनाओं को यही सब मिलकर अंजाम देते थे।