टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली स्थित ऐतिहासिक दुर्ग को देखने के लिये बुंदेलखंड प्रकृति पर्यटन यात्रा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में टहरौली आ सकती है। इस यात्रा में बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले से विशिष्ठजन किले का भृमण करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बुंदेलखंड के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। जिसमें यहां पर्यटन बढ़ाने के लिये प्रयाश करने का अनुरोध किया जाएगा।
यात्रा के साथ झांसी के कई जनप्रतिनिधियों के यहां आने की संभावना है। झांसी की इस यात्रा का संयोजक गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत को बनाया गया है। यात्रा को सफल बनाने के लिये आचार्य अविनाश, आशीष रिछारिया, केडी गुप्ता, आशीष उपाध्याय, रिंकू दीक्षित द्वारा टहरौली किले का एवं आवागमन हेतु उचित मार्ग, जलपान आदि की व्यवस्थाएं देखीं गईं।