नई दिल्ली 19 दिसंबर दिल्ली में आईएचआरसीसीसी यानी (इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एवं क्राइम कंट्रोल परिषद्) के द्वारा आयोजित कार्यकर्म भारत रज महोत्सव 2023 शीतकालीन स्तर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.इस आयोजन का मकसद था देश के लोगो को एकसाथ जोड़ना उन्हें आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना आज समाज में जिस तरह से आपसी भेदभाव चारो तरफ फैला हुआ है उसको ख़त्म करना ही इस आयोजन का मकसद था .इस मौके पर आईएचआरसीसीसी के चीफ डॉ वीपी सिंह ने कहा की इस कार्यक्रमकी प्रेरणा उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफल अभियान आत्म निर्भर भारत से मिली. जिससे लाखो लोगो को फायदा मिला है
कार्यकर्म में बीजेपी दिल्ली प्रदेश की महिला विंग की महासचिव डॉ पियल भारद्वाज,पूर्व मेयर अवतार सिंह बिहार के प्रसिद्ध सांसद साधू यादव,के अलावा,श्री नव कुमार नवा (हिराभाई),आचार्य येशी फुंटसॉक जी तिब्बत गुरु,इंजिनियर डॉ विष्णु प्रसाद बराल,डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव एक्स प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स,
डॉ दीपक हांडा पूर्व निदेशक सीबीआई फॉरेंसिक, फोरेंसिक एक्सपर्ट संजय जग्गी प्रख्यात डेंटल सर्जन डॉक्टर सीके अनिल, हील इंडिया के सीईओ डा. स्वदीप श्रीवास्तव, आईआरएस पूर्व प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टॅक्स जीएसटी डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डॉ. अवतार सिंह सहित देशभर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा भारत की शान है तिरंगा अद्भुत है और 100 लंबी भी है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने तिरंगे के माध्यम से अपना परचम लहराया है। तिरंगा हमारी पहचान और स्वाभिमान है आज कुछ लोग पूरी दुनिया में तिरंगे की शान के लिए काम कर रहे हैं तो कुछ लोग तिरंगे का अपन भी कर रहे हैं आज उन्हें पूरा देश देख रहा है इसी तिरंगे ने देश को अपनी आजादी दिलाई लोग लड़े मरे शहीद हुए इसी तिरंगे की खातिर लोगों ने अपनी जान दी। उन्होंने आईएचआरसीसी के डॉक्टर बीपी सिंह को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों में प्रेरणा का स्रोत बनेगा लोगों में इससे देश भक्ति की भावना बढ़ेगी।