नई दिल्ली,दिल्ली कैंट विधानसभा के लोगों के बिजली पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने के लिए मैं प्रयासरत हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार के सहयोग से यह कार्य शीघ्र होगा। दिल्ली छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विधायक प्रत्याशी मनीष सिंह ने उक्त बातें शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ की दो सेवा बस्ती किर्बी प्लेस और बरार स्क्वायर में आजादी से अब तक लाइट की व्यवस्था नहीं है। आने वाले 6 महीने में यहां व्यवस्था की जाएगी।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज़ी ने पिछले 9 वर्ष में देश के विकास में जो जन सेवा कार्य किये हैं वो ऐतिहासिक है। साथ ही इस क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमति मीनाक्षी लेखी ज़ी भी प्रधानमंत्री ज़ी के सहयोगी के तौर पर यहाँ के विकास के लिए बहुत से कार्य किये हैँ।उन्हीं लोगों से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के सेवक के नाते मैं भी मोदी ज़ी द्वारा दिए गए निर्देशों पर दिल्ली कैंट के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास कर हूं। मेरी कोशिश रही है की क्षेत्र के हर एक जरूरतमंद तक पहुंचा जाय और उसके विकास के लिए कार्य किया जाय।मेरा प्रयास सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों रूप में रहा। उसमें कुछ प्रमुख कार्य मैं यहाँ अंकित कर रहा हुँ।
ज्ञात हो कि मनीष सिंह 2021से दिल्ली छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं, और इस दौरान दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा दो हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस विधानसभा के संजय कैम्प और विवेकानंद कैम्प में लाइट की व्यवस्था नहीं थी इसको किया गया है। आने वाले दिनों में यहां लाइट का खम्भा लगाकर लोगों तक अथराइज लाइट पहुंचाई जाएगी।उन्होंने कहा कि इन दोनों इलाको में पानी की भी व्यवस्था नहीं है आने वाले समय मे हर एक घर को पानी मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली छावनी की जो लीज संपत्ति है उसे जल्द ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के प्रयासों से फ्री होल्ड करने की व्यवस्था की जा रही है।